खैरथल.जिले की भिवाड़ी थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन लोगों ने चोर समझकर मृतक के सिर पर डंडे से वार किया था. उसके बाद बेहोश समझकर खाली प्लॉट में उसके शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए थे. इस मामले को लेकर भिवाड़ी एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि दो दिन पहले भिवाड़ी के थाना फेस 3 में खाली प्लॉट से एक डेड बॉडी बरामद हुई थी. वहीं, मृतक की पहचान सतभान जाटव के रूप में हुई थी. मृतक की पत्नी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर से जानकारी लेकर केस की जांच शुरू की.
इधर, मकान मालिक राधेश्याम शर्मा की वारदात वाली रात को तीन-चार बार घर के बाहर मूवमेंट देखी थी. इस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी रविंद्र शर्मा ने पूरा राज उगल दिया. एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी रविंद्र ने बताया कि रात को जब वो घर के बाहर निकलता तो मृतक सतभान बाहर शराब के नशे में धुत होकर बैठा था. उसे लगा कि वो चोर है. इसके बाद उसने अपने दो साथी बबलू पुत्र भोलाराम और राधेश्याम पुत्र रामलाल को बुलाया और फिर डंडे से सतभान की सिर पर वार किया. इस पर सतभान वहीं गिर पड़ा. ऐसे में आरोपियों को लगा कि सतभान बेहोश हो गया है.