झारखंड

jharkhand

सदन में भानु प्रताप और इरफान उलझे, हफीजुल कूदे तो बोले शाही, उंगली नीचे, डरने वाले नहीं हैं

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 8:19 PM IST

Bhanu Pratap and Irfan got into tussle. झारखंड विधानसभा विशेष सत्र के आखिरी दिन बीजेपी के भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कहा कि कांग्रेस के पास जो भी गया वह बर्बाद हो गया.

Bhanu Pratap and Irfan tussle
Bhanu Pratap and Irfan tussle

रांची:विश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाई विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. भाजपा के भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

भानु प्रताप शाही ने कहा कि शरीर के मर जाने को हम मौत नहीं मानते, जमीर के मर जाने को मौत मानते हैं. सोमवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बार-बार आदिवासी की दुहाई दी. विक्टिम कार्ड खेल रहे थे. लेकिन इनको समझना चाहिए कि शिबू सोरेन को जेल में किसने डाला. मधु कोड़ा को जेल में किसने डाला. जिस राजद के साथ सरकार बनाए बैठे हैं उसके मुखिया लालू यादव ने कहा था कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा.

भानु प्रताप की बात पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने हस्तक्षेप किया तो बात बढ़ गयी. भानु प्रताप शाही ने इरफान से कहा 'बड़ा रंगबाज बना है, बैठो'. इतना होते ही पूर्व मंत्री हफीजुल हसन ने उंगली दिखाते हुए भानु प्रताप शाही को कुछ बोला तो उन्होंने तल्ख अंदाज में जवाब दिया. भानु प्रताप शाही ने पूर्व मंत्री हफीजुल हन को कहा 'उंगली नीचे, डरने वाले नहीं हैं, छाती ठोककर लड़ने वाले हैं, मूलवासी हैं.' भानु ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत झारखंड बना. फिर भी भाजपा को आदिवासी विरोधी कहा जा रहा है. अगर भाजपा आदिवासी विरोधी होती देश का राष्ट्रपति आदिवासी नहीं होता. झारखंड बनने पर बाबूलाल मरांडी सीएम नहीं बनते.

भानु प्रताप शाही पूरे फॉर्म में थे. उनको बोलने के लिए भाजपा के दूसरे विधायकों ने भी अपना वक्त दे दिया. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि जो जो कांग्रेस के करीब गया, वह बर्बाद हो गया. चिरुडीह नरसंहार, शशि नाथ झा हत्याकांड, नोट फॉर वोट और कोयला घोटाला में शिबू सोरेन को कांग्रेस ने जेल में भेजा. उन्होंने कहा कि 23 वर्षों में भाजपा और झामुमो के द्वारा ढाई साल चलाई गई सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें तो इस राज्य में बीजेपी के हाथ में 2 साल 9 माह तक शासन रहा. जबकि कांग्रेस और उसके समर्थन के अलावा राष्ट्रपति शासन को मिलाकर कुल 10 साल 11 माह का शासन रहा.

भानु ने कहा कि चंपई सोरेन की सरकार को हेमंत सरकार का पार्ट- टू नाम दिया गया है. इसका मतलब है लूटपाट जारी रहेगा. चार साल में 4 हजार आदिवासी और दलित महिलाओं की हत्या हुई है. क्या उसको आगे बढ़ाएंगे. 20 लाख को नौकरी नहीं मिली. क्या उसी काम को आगे बढ़ाएंगे. क्या कोयला, बालू, शराब और जमीन घोटाला करेंगे. सीएम को बताना चाहिए कि पार्ट-2 में क्या होगा. जवाब में सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि पार्ट-2 का व्यापक अर्थ है. हेमंत बाबू ने सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र के लिए जो योजनाएं बनाई थी, उसी को आधार बनाकर हमने पार्ट-2 नाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details