उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद रामशंकर कठेरिया ने इटावा में शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा, अखिलेश और राहुल पर साधा निशाना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 8:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मंगलवार को राम शंकर कठेरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया का भाजपा कार्यकर्ताओं (Ramshankar Katheria reached Etawah) ने जोरदार स्वागत किया.

भाजपा सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया पहुंचे इटावा

इटावा : जिले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो राहुल और अखिलेश को हटाओ. उन्होंने कहा कि इस बार भी देश की जनता PM मोदी के साथ खड़ी है. अबकी बार हम लोग 400 पार जाएंगे और यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेंगे.

'यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेंगे हम' : राम शंकर कठेरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुनिया भर में डंका बज रहा है. जहां भी वह जाते हैं एक अलग ही पहचान बनाकर आते हैं. आज पूरा देश उनके सम्मान में खड़ा होता है. बिहार में हुई महासभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के द्वारा 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो 'राहुल और अखिलेश हटाओ, देश बचाओ'. उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी के साथ में खड़ी है. अबकी बार हम लोग 400 पार जाएंगे और यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेंगे.

जन आशीर्वाद यात्रा को किया रवाना :दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के तरफ से इटावा में लोकसभा प्रत्याशी के लिए रामशंकर कठेरिया को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. राम शंकर कठेरिया वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं और चुनाव को लेकर तैयारी भी जोर-शोर के साथ कर रहे हैं. मंगलवार को राम शंकर कठेरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके द्वारा रेलवे स्टेशन इटावा से सिकंदराबाद के लिए जन आशीर्वाद यात्रा रवाना हुई. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ जय श्री राम के नारे लगाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी को लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए. सांसद राम शंकर कठेरिया सिकंदरा के लिए रवाना हो गए. जहां वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को कोर्ट ने किया बरी, पहले मिली थी 2 साल की सजा

यह भी पढ़ें : डाॅ. रामशंकर कठेरिया की सजा के फैसले पर कोर्ट में सुनवाई आज, संकट में है सांसदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details