दिल्ली

delhi

विमेंस डे से पहले DMRC करेगा महिलाओं के लिए लाइव आर्ट वर्क प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 7:41 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने विमेंस डे से पहले महिला यात्रियों के लिए एक ऑनलाइन अनुभव साझाकरण और एक लाइव आर्ट वर्क प्रतियोगिता का आयोजन किया करने का एलान किया है.

दिल्ली मेट्रो में महिलाएं
दिल्ली मेट्रो में महिलाएं

नई दिल्ली: 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. इसके उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने महिला यात्रियों के लिए एक ऑनलाइन अनुभव साझाकरण और एक लाइव आर्ट वर्क प्रतियोगिता का आयोजन करने का एलान किया है. जानकारी के मुताबित, 26 से 29 फरवरी तक महिलाएं DMRC की आधिकारिक वेब साइट पर ऑनलाइन अनुभव साझा कर सकेंगी. "ऑनलाइन अनुभव साझाकरण" के लिए भेजे जाने वाले अनुभवों को 29 फरवरी की आधी रात तक स्वीकार किया जाएगा.

प्रतियोगिताओं से संबंधित सभी जानकरियां DMRC की वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर भी मौजूद हैं. इसके अलावा 29 फरवरी को 3 बजे से 4 बजे तक हौज़ खास, राजीव चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशनों पर एक "लाइव थीम आधारित आर्ट वर्क" प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए पहले रजिस्ट्रशन करना होगा. यह रजिस्ट्रशन 25 से 27 फरवरी तक DMRC की वेबसाइट पर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 21 साल की हुई दिल्ली मेट्रो, जानें साल 2002 से 2023 तक क्या हुए बदलाव

इतना है नहीं 26 फरवरी से 1 मार्च DMRC के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर एक ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. "एक्स" क्विज़ के विजेता वही होंगे जिन्होंने सब से पहले सही जवाब लिखा होगा. उपरोक्त प्रतियोगिताओं के परिणाम 5 मार्च, 2024 को घोषित किए जाएंगे. चयनित प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र और उचित पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा.

DMRC का कहना है कि दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वालों में महिलाओं की बड़ी संख्या है. दिल्ली मेट्रो ने हमेशा अपनी सभी महिला यात्रियों को प्रत्येक कोच में आरक्षित सीटों और एक अलग महिला कोच के रूप में एक सुरक्षित, आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने का प्रयास किया है. ऑनलाइन अनुभव साझा करने और लाइव थीम आधारित आर्ट वर्क के विजेताओं का चयन विचारों की अभिव्यक्ति, भाषा के उपयोग, शब्द सीमा का पालन, विषय की प्रासंगिकता आदि के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 71.09 लाख यात्रियों ने किया सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details