मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भारत छोड़ नेपाल गए बाबा बागेश्वर! धाम सरकार का ऐलान- क्रांति में बाबा को देख विधर्मियों के उड़े होश - dhirendra shastri katha in nepal

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 4:22 PM IST

प्रसिद्ध संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नेपाल यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान नेपाल से संदेश जारी करते हुए लोगों से कहा कि अपने जीवन को कलंकित नहीं अलंकृत कीजिए. बागेश्वर बाबा ने सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र की भी बात छेड़ी.

DHIRENDRA SHASTRI KATHA IN NEPAL
नेपाल यात्रा पर धीरेंद्र शास्त्री

भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फैन फॉलोइंग लाखों में है. उनका जलवा विदेशों में भी कम नहीं है. धीरेंद्र शास्त्री पड़ोसी देश नेपाल के दौरे पर हैं. वह यहां कथा कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और नौजवान भक्त उनके स्वागत के लिए पहुंचे. इस दौरा जय श्रीराम के नारे से माहौल बना दिया. बागेश्वर सरकार से मिलने नेपाल के प्रबुद्धजन पहुंचे. उन्हें पूज्य सरकार ने आशीर्वाद दिया और भभूति दी. धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी भी बढ़ा दी गई है.

सप्तकोसी नदी में लगाई डुबकी

धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल की गंगा कही जाने वाली सप्तकोसी नदी में डुबकी लगाई और पूरे विश्व के कल्याण के लिए हवन किया. धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो जारी कर कहा कि ''हमारे आचार्य महापुरुष कहते हैं कि जीवन ऐसा जीना चाहिए कि कलंकित नहीं अलंकृत हो. जो लोग अपने पूर्वजों की संपत्ति को, अपने जीवन को, अपने पूर्वजों के नाम को और अपने मात-पिता ने नाम को कलंकित नहीं अलंकित करते हैं वही अपने माता-पिता के ऋण को चुका पाते हैं. और यह तभी होगा जब आप सत्य के रास्ते पर चलेंगे, सनातन के लिए जियेंगे, जब आप उन्नति करें और सतमार्ग पर चलते हुए उपलब्धियों को पायेंगे. इसलिए याद रखें हमें कलंकित नहीं करता है बल्कि अलंकित करना है.''

Also Read:

1 साल में हो जाएगी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शादी, बागेश्वर धाम की भरे दरबार में निकाली गई पर्ची - Dheerandra Shashtri Wedding

बागेश्वरधाम पहुंचे CM यादव, बुंदेलखंड महोत्सव में हुए शामिल, धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जगाई हिंदू राष्ट्र की अलख, बागेश्वर धाम में लगा 111 फीट ऊंचा भगवा ध्वज

सनातन का झंडा फैला रहे भारत-नेपाल

नेपाल दौरे पर धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की भी बात छेड़ी. उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत हिंदू राष्ट थे हैं और रहेंगे. बता दें कि जुलाई 2023 में भी धीरेंद्र शास्त्री नेपाल का यात्रा पर गए थे. उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किये थे. उन्होंने कहा था कि भारत और नेपाल कंधे से कंधा मिलाकर दुनिया में सनातन का झंडा फैला रहे हैं. भारत और नेपाल को कोई अलग नहीं कर सकता है.

Last Updated : Apr 19, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details