राजस्थान

rajasthan

चुनावी माहौल के बीच जोधपुर में रामनवमी महोत्सव, धीरेन्द्र शास्त्री का होगा प्रवचन - Bageshwar Sarkar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 7:31 PM IST

Bageshwar Baba in Jodhpur, राजस्थान के जोधपुर में चुनावी माहौल में धीरेन्द्र शास्त्री का प्रवचन होगा. विहिप रामनवमी महोत्सव समिति यह आजोजन करवा रही है. राम मंदिर निर्माण के बाद पहली रामनवमी को रामोत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

Bageshwar Baba in Jodhpur
Bageshwar Baba in Jodhpur

संदीप काबरा ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर.विश्व हिंदू परिषद की ओर से संचालित रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा रामनवमी महोत्सव इस बार अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी होने से शहर में रामोत्सव पखवाड़ा का आयोजन होगा. जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस उत्सव का शुभारंभ के लिए समिति बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण को भी जोधपुर बुला रही है.

महोत्सव समिति की शनिवार को पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष संदीप काबरा ने बताया कि 8 अप्रैल को रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा) शास्त्री जी हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होंगे और अपना संबोधन देंगे. आध्यात्मिक सत्र में शास्त्री सनातन संस्कृति, हिन्दू-हिंदुत्व व राष्ट्र धर्म रक्षा, नारी सुरक्षा के साथ अन्य विषयों पर प्रवचन होंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

पढ़ें :लक्ष्यराज सिंह पहुंचे बागेश्वर धाम, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से लिया आशीर्वाद, दिया मेवाड़ आने का न्यौता

काबरा ने बताया कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है. इसलिए निर्माण के बाद आ रही पहले रामनवमी को भव्य तरीके से मनाने जा रहे हैं. इसके तहत रामोत्सव में लगातार कई कार्यक्रम होंगे. कई भजन संध्या, डिजिटल झांकी उत्सव भी होगा. इसके लिए समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. काबरा ने बताया कि जोधपुर में अब तक के हुए धार्मिक आयोजनों में यह सबसे बड़ा आयोजन होगा.

चुनावी माहौल में सनातन पर प्रवचन : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के कट्टर अनुयायी हैं और वह अपने प्रवचन में साफ शब्दों में सनातन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं. अपने अनुयायी और समर्थकों से भी सनातन धर्म की रक्षा आह्वान करते हैं. माना जा रहा है कि शास्त्री की सभा का राजनीतिक लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details