झारखंड

jharkhand

पलामू में बाबूलाल ने साधा राज्य सरकार और हेमंत सोरेन पर निशाना, कहा- लैंड रिकॉर्ड को गायब करवा रही है सरकार, चंपाई सोरेन भी जाएंगे होटवार - Babulal Targeted Hemant Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 9:06 PM IST

BJP workers conference in Palamu.पलामू में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि लैंड रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेज राज्य सरकार गायब करवा रही है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2024/jh-pal-01-babulal-marandi-pkg-7203481_05042024150615_0504f_1712309775_310.jpg
Babulal Targeted Hemant Soren

पलामू में बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते बाबूलाल और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार.

पलामूः झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू में जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल ने कहा कि लैंड रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेज को सरकार गायब करवा रही है. इसकी सीबीआई जांच करवाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लैंड रिकॉर्ड की चोरी से जुड़े मामले में यदि सही से जांच नहीं होती तो आने वाले वक्त में राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी होटवार जाना होगा.

होटवार जेल से गायब करवाए जा रहे हैं जमीन के दस्तावेज

दरअसल, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को पलामू में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जानबूझकर लैंड रिकॉर्ड के दस्तावेज को गायब करवाए जा रहे हैं. यह सारे दस्तावेज होटवार जेल से गायब करवाए जा रहे है. इसमें सरकार से जुड़े लोगों की भूमिका है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी से जुड़े हुए सभी चीजों को सरकारी तंत्र नष्ट कर रही है.

कल्पना सोरेन चार्जशीट का करें अध्ययनः बाबूलाल

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कल्पना सोरेन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ईडी ने जो 191 पेज का कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है उसमें कई चीजों का जिक्र है. कल्पना सोरेन को चार्जशीट का अध्ययन करवाना चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कुछ दिनों पहले एक जमीन से जुड़ा मामला सामने आया था. उस दौरान जमीन वापस हो गई थी. उन्होंने सोचा कि यह भूलवश हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है.

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पिछले बार की तुलना में अधिक से अधिक वोट हासिल करने के लिए मेहनत करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

पेपर लीक मामले में बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का किया आग्रह

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक के आरोप पर बाबूलाल मरांडी का बयान, कहा- इस तरह की बातों के मूल में हैं भ्रष्टाचार

कल्पना सोरेन के आंसू बहाने का नहीं पड़ेगा असर, भ्रष्टाचार के आरोप में हेमंत गए हैं जेलः बाबूलाल मरांडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details