झारखंड

jharkhand

बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के सतगावां में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- विपक्ष की हवा निकलने वाली है, बीजेपी करेगी 400 पार - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 10:40 PM IST

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा में जनसभा की और लोगों को अन्नपूर्णा देवी को वोटकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर भी निशाना साधा.

BABULAL MARANDI IN KODERMA
BABULAL MARANDI IN KODERMA

बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के सतगावां में चुनावी जनसभा को किया संबोधित

कोडरमा: जैसे-जैसे वोटिंग की घड़ी नजदीक आने लगी हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा हैं साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के सतगावां में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने एक तरफ जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा.

कोडरमा के सतगावां में बाबूलाल मरांडी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. यहां बाबूलाल मरांडी ने लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को जिताने का लोगों से आग्रह किया. बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विकास की जो गाथा लिखी है उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए लोगों को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की और उन्नति के लिए मोदी सरकार को वोट देना जरूरी हैं.

वहीं, जनसभा में अन्नपूर्णा देवी ने सतगावां की जनता का आभार जताया और एक बार फिर सेवा का मौका देने का लोगों से आग्रह किया. मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष ने हमेशा देश को लूटने का काम किया है. बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि विपक्ष की हवा निकलने वाली है और भाजपा अपने 400 के आंकड़े को जरूर पूरा करेगी. संविधान बदलने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल में संविधान का मजाक उड़ाने वाली आज संविधान की बात कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details