उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रोडवेज की लग्जरी बसों से भगवान राम के दर्शन को अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 7:50 AM IST

योगी सरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्यों को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम (Ayodhya Ram Mandir) का दर्शन कराएगी. इसके लिए 11 फरवरी को 10 लग्जरी बसों का काफिला अयोध्या के लिए रवाना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सभी विधायकों को 11 फरवरी को भगवान राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए ले जा रही है. अयोध्या तक माननीयों को पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 10 लग्जरी बसें उपलब्ध कराएगा. इन्हीं बसों से सवार होकर सभी माननीय भगवान राम के द्वार पहुंचेंग और सभी विधायक अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करेंगे. 11 फरवरी को परिवहन निगम की तरफ से 10 सुपर लक्जरी/प्रीमियम बसें सदस्यों को ले जाने के लिए विधानभवन के गेट संख्या एक और तीन के सामने सुबह सवा आठ बजे उपलब्ध रहेंगी.

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. परिवहन मंत्री ने कहा कि अयोध्याधाम के दर्शन कराने वाली उक्त बसों की बाहरी व आंतरिक सफाई बेहतर रहनी चाहिए, पर्दे लगे होने चाहिए. बसों में सुरक्षा के दृष्टि से अग्निशमन यंत्र अवश्य रहे, साथ ही फस्ट एड किट उपलब्ध रहे. बसों में रामधुन भी अवश्य बजे. चालक/परिचालक व्यवहार कुशल हों और बस में रहें, साथ ही वर्दी में नेम प्लेट जरूर लगा होना चाहिए.


परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की पुरातन संस्कृति और धार्मिक परम्पराओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. धार्मिक और पौराणिक नगरी अयोध्या को सजाने और संवारने का कार्य किया जा रहा है और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य व दिव्य मंदिर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही पूरे देश दुनिया के लाखो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. अपने साथ अयोध्या के गौरवशाली इतिहास और परम्परा को ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य मिला है. सभी विधायक इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का आभार व्यक्त करते हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद कल वाराणसी आ सकते हैं सीएम योगी

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर : प्रदेश के हर शहर से लोगों को रामलला के निशुल्क दर्शन कराएगा विहिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details