उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

12 मई से लखनऊ होते हुए चलेगी अयोध्या कैंट से पुणे की ट्रेन - Special train from 12th May

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 10:41 PM IST

रेलवे प्रशासन अयोध्या कैंट से पुणे और पुणे से अयोध्या कैंट वाया लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन 12 मई से संचालित करने जा रहा है. पुणे से 10 मई से ट्रेन की शुरुआत हो गई है.

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन.
रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ: रेलवे प्रशासन अयोध्या कैंट से पुणे और पुणे से अयोध्या कैंट वाया लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन 12 मई से संचालित करने जा रहा है. पुणे से 10 मई से ट्रेन की शुरुआत हो गई है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 01455 पुणे से अयोध्या कैंट वाया लखनऊ 10 से 31 मई तक हर शुक्रवार और मंगलवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी. चिनवाद, लोनावाला, पनेवल, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, जलगौन, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरागंनालक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर होते हुए दूसरे दिन तड़के 4:20 बजे लखनऊ होकर सुबह 8:50 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01456 अयोध्या कैंट से पुणे वाया लखनऊ स्पेशल 12 मई से दो जून तक हर रविवार और गुरुवार को अयोध्या कैंट से शाम चार बजे रवाना होगी. शाम 7:30 बजे लखनऊ और दूसरे दिन तड़के 3:55 बजे पुणे पहुंचेगी, ट्रेन में दोनों ओर से खाली सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है.

20 जून तक चलेगी गोमतीनगर से बेलगावि विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 07389 बेलगावि-गोमतीनगर विशेष ट्रेन 12 मई से 30 जून तक हर रविवार को कर्नाटक के बेलगावि से दोपहर 12:30 बजे चलकर लोंडा जं., धारवाड़, श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं., बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, सोलापुर, दूसरे दिन कुडुर्वाडी जं., दौंड जं., अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., जलगांव जं., भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना जं., तीसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., कानपुर सेंट्रल होकर सुबह 6:55 बजे ऐशबाग और 7:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 07390 गोमतीनगर से 14 मई से दो जुलाई तक हर मंगलवार को शाम 7:45 बजे चलकर रात 8:30 बजे ऐशबागहोकर तीसरे दिन दोपहर 3:15 बजे बेलगावि पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : 34 Scorpio की ताकत के बराबर होती है ट्रेन के इंजन की पावर! क्या आप जानते हैं देता है कितनी माइलेज - Horsepower Of Train Engine

ABOUT THE AUTHOR

...view details