बिहार

bihar

अररिया में 1 करोड़ लूट का खुलासा, एक्सिस बैंक का फील्ड असिस्टेंट अफसर था लाइनर, सहरसा से 3 लुटेरे गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 5:21 PM IST

Axis Bank Robbery Exposed: बिहार के अररिया में पुलिस ने एक्सिस बैंक लूटने के मामले में सहरसा से तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने लूट का 7 लाख कैश, एक पिस्टल 8 कारतूस, एक कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर.

अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड
अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड

अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड

अररिया:अररिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा कर लिया है. लूटकांड में बैंक का असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर ही लाइनर का काम कर रहा था. लूटकांड में संलिप्त तीन लुटेरों को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तारी किया है. उनके पास से पुलिस ने लूट का 7 लाख कैश, एक पिस्टल 8 कारतूस, एक कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ लूटकांड में उपयोग किये गए बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.

अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा:बैंक लूटकांड की जानकारी अररिया एसपी अमित रंजन ने प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार को अपने कार्यालय में दी. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को दिन के 12 बजे 6 अज्ञात अपराधियों के द्वारा एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस लूटकांड में कुल एक करोड़ 31 हजार रुपए की लूट हुई थी. अपराधियों ने लूट के दौरान गोली भी चलाई थी. बैंक से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को काटकर अपने साथ ले गए थे.

बैंक का फील्ड असिस्टेंट अफसर था लाइनर:लूट के दिन ही एसपी ने तीन टीम गठित की थी. एसपी ने बताया कि इस लूटकांड के खुलासे के लिए सुपौल एवं सहरसा पुलिस का भी सहयोग लिया गया. लूटकांड का मास्टरमाइंड एक्सिस बैंक का फील्ड असिस्टेंट अफसर शांतनु सिंह लाइनर के रूप में काम कर रहा था. इसमें अभिनंदन कुमार यादव उर्फ अभय, मनोहर मेहता को भी सहरसा जिले से गिरफ्तार किया गया है.

एक पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद:लूटकांड में इस्तेमाल किए गए एक पिस्टल मैगजीन सहित और आठ जिंदा कारतूस लूट गए 6 लाख 98 हजार और लूट के रुपए से खरीदी गए आईफोन, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और लुटेरे के पॉकेट से 4 हजार रुपये भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि लूटकांड में प्रयुक्त एफजेड मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि और बचे हुए इन लुटेरों के साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"बिहार के अररिया में पुलिस ने बैंक लूटने के मामले में सहरसा से तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूटकांड में संलिप्त तीन लुटेरों को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तारी किया है. उनके पास से पुलिस ने लूट का 7 लाख कैश, एक पिस्टल 8 कारतूस, एक कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया."-अमित रंजन, एसपी, अररिया

ये भी पढ़ें

अररिया के एक्सिस बैंक में 90 लाख की लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

एक्सिस बैंक लूटकांड में 60 दिन बाद एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक का रंग बदल दिया था लूट को अंजाम

Last Updated : Feb 6, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details