गिरिडीह :बेंगाबाद-गिरिडीह मार्ग पर महुआर के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये और ऑटो चालक टैंकर के पहिये के नीचे आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक महुआर पंचायत के छाताबाद निवासी अधिक पांसी उर्फ अधीर चौधरी (लगभग 40 वर्ष) था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा की मांग पर अड़े रहे और जाम हटाने को तैयार नहीं हुए.
एक घंटे तक एनएच 114ए रहा जाम:इधर, घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रियंका प्रियदर्शिनी, निवर्तमान सीओ राजेश डुंगडुंग, थाना प्रभारी विकास पासवान अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी और अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया और उन्हें सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा और अन्य सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान करीब एक घंटे तक एनएच 114ए जाम रहा. प्रशासनिक अधिकारियों के सकारात्मक आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.