राजस्थान

rajasthan

नाकाबंदी के दौरान पुलिस के जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, नाका तोड़कर भागे बदमाश - Attempt to run over police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 5:03 PM IST

Attempt to run over police in Jaipur, राजधानी जयपुर में शनिवार को बदमाशों ने पुलिस के जवानों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया, लेकिन वो भाग निकले. वहीं, अब पुलिस वाहन नंबर के आधार पर मालिक की तलाश में जुटी है.

Attempt to run over police in Jaipur
Attempt to run over police in Jaipur

जयपुर.जयपुर में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसकी ताजा बानगी शनिवार देर रात को देखने को मिली. राजधानी में महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस के जवानों पर बदमाशों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस जवानों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गए. बदमाश तेज रफ्तार में कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सांगानेरी गेट से दिल्ली रोड की तरफ भाग गए. कार नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को सांगानेरी गेट के पास महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी. नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक ब्लैक नंबर प्लेट की कार नाकाबंदी पर आई. कार पर काले शीशे लगे थे. चेकिंग कर रहे पुलिस के जवानों ने कार चालक से शीशे नीचे करने को कहा, लेकिन कार चालक गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा. पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. इसके बाद बदमाश बैरिकेड्स तोड़कर अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग निकले.

इसे भी पढ़ें -पुलिस पर पथराव और फायरिंग का मामला, 10 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस जवानों पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. गाड़ी सांगानेरी गेट से दिल्ली रोड की तरफ जाती नजर आई. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आगे अन्य थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई. पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर रात भर शहर में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस कार के नंबर के आधार पर कार मलिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details