धर्मशाला:केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज अपने एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया. साथ ही कांगड़ा पुलिस द्वारा केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस की पोल खोली है कांग्रेस के लिए परिवार बड़ा था. भ्रष्टाचार पहले था. देश प्राथमिकता नहीं थी. अपनी जेब भरना प्राथमिकता थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने यह भी दिखाया कि कैसे कांग्रेस की नीतियों ने देश का एक बड़ा नुकसान किया है. बैंक घाटे में थे. 12 में से 11 बैंक पीसीए फ्रेमवर्क में थे, लोग पैसा लेकर भाग रहे थे, लेकिन सरकार चुप बैठी थी. वहीं, दूसरी ओर एक के बाद दूसरा घोटाला हो रहा था. सरकारी फाइलें भी कैबिनेट में जाने की बजाए एनी एनसी में जाती थी. जहां पर वह लोग सदस्य थे जिनकी अपनी काबिलियत पर या पृष्ठभूमि पर प्रश्न चिन्ह लगाते थे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सवाल यह उठता है कि आखिर कांग्रेस देश को कैसे लूटती रही. देश को कैसे पीछे धकेलती रही. कैसे उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण देश लड़खड़ाती चरमराती अर्थव्यवस्था हो गई थी. हम देश हित में पिछले 10 साल चुप रहे. हम चाहते पहले दिन भी श्वेत पत्र ला सकते थे. देश का नुकसान ना हो, देश का मनोबल ना गिरे यह हमारी प्राथमिकता थी और हमारी प्राथमिकता देश को आगे बढ़ाने की थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 साल मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार चली. उन्होंने कहा कि नीतियों के कारण आज सारे बैंक प्रॉफिट में है. देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती नहीं, अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. कांग्रेस का चेहरा बेनकाब करना यह आज कि मांग थी, कि देश को पता चला की कितनी बड़ी चुनौती थी जिसे निकाल कर मोदी बाहर लाए हैं.
किसानों के हित में किए कई काम:हरियाणा में किसान आंदोलन की उठ रही आवाज को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण मंत्रालय नरेंद्र मोदी ने चलाया. किसानों के लिए कल्याण के लिए अनेकों नीतियां लेकर आए. अब तक लगभग 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मन निधि में नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के खाते में डाला. पिछले तीन-चार साल से एक रुपया भी यूरिया खाद के दाम बढ़ने नहीं दिए. केंद्र की ओर से लाखों करोड़ रुपए की सब्सिडी दी, किसान का मुनाफा बढ़े इसलिए नैनो यूरिया तक लेकर आए. खरीद दुगनी से ज्यादा की यूपी ने जितनी 10 साल में खरीद कि उसे दुगनी से ज्यादा खरीद मोदी सरकार की और उससे ज्यादा पैसा भी दिया. यह सारे निर्णय किसानों के हित में है. ईनेम (ई राष्ट्रीय कृषि बाजार) से लेकर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड यह सारा मोदी सरकार की देन है. आगे भी किसानों के लाभ के लिए उनकी और आमदनी के लिए जो निर्णय होगें मोदी सरकार लगातार करती रही. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को यूपीए ने कुछ नहीं किया. यह नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने आकर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया है. लागत और पचास प्रतिशत लाभ मोदी सरकार देती है.
उत्तराखंड में हुई हिंसा पर बोले अनुराग ठाकुर:उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है, अगर कुछ उपद्रवी हिंसा भड़काने का प्रयास करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी वहां पर हुई. शांति है आगे भी रहनी चाहिए. सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का जो ट्रेंड है यह खत्म भी होना चाहिए और कोर्ट के निर्देश पर जो कार्रवाई होती है उसके चलते जो कदम उठाने है वह उठाएंगे.