राजस्थान

rajasthan

अज्ञात बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल - Railway Worker Attacked in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 4:07 PM IST

Updated : May 4, 2024, 4:48 PM IST

धौलपुर के मनियां रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग रेलवे कर्मचारी पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Railway Worker Attacked in Dholpur
अज्ञात बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला (ETV Bharat Dholpur)

अज्ञात बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर.मनियां रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर कर्मचारी को गंभीर घायल कर दिया. हमले में घायल हुए रेलवे कर्मचारियों को आरपीएफ पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने किया हमला : घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग कर्मचारी रामबाबू (59) पुत्र रामफूल निवासी कुहावनी मनियां स्टेशन पर कार्यरत हैं. शाम के वक्त ड्यूटी करने के बाद स्टेशन के पास ही घात लगा कर बैठे पांच बदमाशों ने बुजुर्ग पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. रेलवे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

इसे भी पढ़ें. फौजी को पकड़ने गई सीआईडी टीम पर हमला, परिजनों और ग्रामीणों ने की मारपीट, आरोपी को भी छुड़ा ले गए

घायल को ट्रॉमा वार्ड में किया गया सिफ्ट: हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई है. घायल से बदमाशों की पहचान कराई जाएगी. जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जाएगी. जिले में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार चोरी, लूट, अपहरण और बदमाशों की ओर से मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Last Updated : May 4, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details