हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चुनावी रण में आनंद शर्मा, कांगड़ा में संभालेंगे प्रचार का मोर्चा, पिछले चुनाव की लीड को तोड़ना चुनौती - Anand Sharma

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:22 AM IST

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा 3 मई से अपना चुनावी प्रचार शुरू कर देंगे. आज आनंद शर्मा हिमाचल पहुंच जाएंगे. वहीं, पिछले चुनावों को देखते हुए कांगड़ा में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Congress Lok Sabha Candidate Anand Sharma
Congress Lok Sabha Candidate Anand Sharma

शिमला:हिमाचल में कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा आज हिमाचल पहुंचेंगे. वे सबसे पहले दिल्ली से चंडीगढ़ आएंगे. इसके बाद उनका जिला सोलन के तहत रात को कसौली में रात्रि ठहराव का कार्यक्रम तय है. कल यानी 3 मई को सुबह आनंद शर्मा शिमला पहुंचेंगे और यहां कुछ देर रुकने के बाद सीधे धर्मशाला निकल जाएंगे. यहां पर उनका अब 1 जून तक रुकने का प्रोग्राम तय है. हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को चार लोकसभा सीटों सहित छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. ऐसे में अब आनंद शर्मा कांगड़ा में चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभालेंगे.

कांगड़ा और हमीरपुर सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस ने सबसे आखिर में कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. मंडी और शिमला संसदीय सीट पर 13 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. इस तरह से लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने कांगड़ा और हमीरपुर के चुनावी रण में अपने योद्धा उतरे हैं. वहीं, भाजपा ने मार्च महीने में ही चारों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद भाजपा के उम्मीदवार चुनाव प्रचार अभियान में भी कांग्रेस से काफी आगे हैं. वहीं, कांगड़ा और हमीरपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अब अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे. हिमाचल में मतदान के लिए अब एक महीना ही शेष बचा है.

4,77,623 की लीड को तोड़ना चुनौती

हिमाचल में कांगड़ा संसदीय सीट में पिछले लोकसभा चुनाव परिणाम को देखें तो इस सीट में बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर रिकॉर्ड 4,77,623 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. वर्ष 2019 में कांगड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर को को 7,25,218 वोट पड़े थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल को 2,47,595 वोट पड़े थे. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के सामने सबसे पहले भाजपा को लीड को तोड़ने की चुनौती है. वहीं, हमीरपुर संसदीय सीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 3,99,572 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को 6,82,692 मत मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर 2,83,120 वोट पड़े थे. इस बार हमीरपुर सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल उपचुनाव 2024: दलबदलू Vs दलबदलू के बीच मुकाबला

ये भी पढ़ें: 10 सालों से भाजपा का गढ़ रहे मंडी में कांग्रेस की राह नहीं आसान, 'क्वीन' Vs 'किंग' में कड़ा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details