दिल्ली

delhi

दक्षिणी दिल्ली में पिकेट चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक बरामद - auto lifter arrested in neb sarai

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 2:01 PM IST

Updated : May 6, 2024, 3:53 PM IST

auto lifter arrested with 2 bike : दक्षिणी दिल्ली जिले के नए सराय थाने इलाके से एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने टीम बांध रोड पर पिकेट लगाकर चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस के द्वारा गश्त तेज कर दी गई है. ताजा मामला दक्षिण दिल्ली जिले के नए सराय थाने इलाके का है जहां की पुलिस टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ पुत्र कादिर अहमद निवासी राजू पार्क नई दिल्ली उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी मोहम्मद आसिफ पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है उसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के तमाम पुलिस कर्मियों को कार्य सौंपा गया था. उसके तहत एसएचओ नेब सराय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम के द्वारा इलाके में गश्त तेज कर दी गई और स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर कई अहम जानकारियां जुटाई गई .

टीम बांध रोड पर पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी इस दौरान पिकेट स्टाफ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा जिसके बाद उस रुकने का इशारा किया गया. पुलिस की मौजूदगी को भांपकर उसने वहां से भागने की कोशिश की हालांकि सतर्क पुलिस कर्मियों के द्वारा उसे पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें :पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक स्नैचर और ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच मोबाइल बरामद

जब उससे उसके ठिकाने के बारे में पूछा गया और उससे बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो वह इस विषय पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक की जांच की गई तो बाइक चोरी की पायी गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया टीम के द्वारा उससे पूछताछ की गई जिसके बाद उसकी निशानदेही पर एन ब्लॉक सैनिक फार्म से एक मोटरसाइकिल और बरामद की गई.

ये भी पढ़ें :अमन विहार पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 16 वाहन बरामद

Last Updated : May 6, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details