उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमरोहा में जमकर हुई वोटिंग, शाम 6 बजे तक 64.27 प्रतिशत हुआ मतदान - Amroha Lok Sabha Seat voting

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:33 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज यूपी की आठ सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इनमें से एक अमरोहा लोकसभा सीट भी शामिल है.

Etv Bharatे्प
ि्पेप

अमरोहा :अमरोहा लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. भाजपा से यहां कंवर सिंह तंवर मैदान में हैं. कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली हैं, जबकि बसपा से मुजाहिद हुसैन प्रत्याशी हैं. जिले में कुल 910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 1486 बूथों पर वोटिंग होनी है. यहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 17.16 लाख मतदाता हैं. वोटिंग के लिए लोग बूथों पर पहुंचने लगे हैं. भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर भी मतदान कर चुके हैं. सुबह 9 बजे तक यहां 14.32 प्रतिशत मतदान हुआ. यह अन्य सीटों की तुलना में सबसे ज्यादा है. वहीं सुबह 11 बजे तक 28.45 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें भी अमरोहा अन्य सीटों पर हो रही वोटिंग से ज्यादा रहा. दोपहर 1 बजे तक 40.67 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरोहा में 5:00 तक मतदान प्रतिशत 62.08 हुआ है. यूपी में सबसे अधिक मतदान अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में हुआ है. मतदान खत्म होने तक शाम 6 बजे तक 64.27 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि फाइनल डाटा आना बाकी है.

पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग महिला की मौत

पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग महिला की मौत, मदतान के बाद जमीन पर गिरी:अमरोहा शहर के शिव द्वारा मोहल्ला के बूथ नम्बर 35 पर मतदान करने आई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की अचानक मौत होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मतदान करके बाहर निकली महिला जमीन पर गिर गई. जमीन पर गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

दूल्हे ने डाला वोट

जिले के नौगवां सादात के आलीपुर कलां गांव में गाड़ी में सवार होकर दूल्हा मतदान करने पहुंचा. वोट करने के बाद दूल्हा बोला पहले मतदान फिर शादी. मतदान करने के बाद दूल्हा बारात लेकर रवाना हुआ. अमरोहा में लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

हसनपुर के गांव झुंडी माफी में गांव के कच्चे मार्ग को पक्का न बनाए जाने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम भगत सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क को जल्द पक्का कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग मतदान के लिए तैयार हुए. इस दौरान करीब सवा घंटे तक मतदान बंद रहा.

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी और पुलिस की झड़प हो गई. प्रत्याशी बूथ पर मोबाइल लेकर पहुंचे थे. इसे लेकर उनकी पुलिसकर्मी से नोकझोंक हो गई. प्रत्याशी का कहना था कि प्रत्याशी के लिए मोबाइल पर पाबंद नहीं है, यह नियम वोटरों के लिए है, चाहें तो इसके बारे में पता करा सकते हैं.

अमरोहा की धनौरा विधानसभा 39 से भाजपा विधायक राजीव तरारा ने अपना वोट डालकर भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर की जीत दावा ठोका. कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर भारी मतों से विजयी होंगे.

गजरौला शिव इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 227 पर ईवीएम खराब हो गई. इससे वोटरों की लंबी कतार लग गई. गुरुवार को मंडी समिति परिसर में मतदान कर्मियों को रवाना किया गया था. देर शाम तक सभी पोलिंग बूथों पर मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों को भेजने का सिलसिला चलता रहा. कुल 6093 मतदान कार्मिकों को मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इमरजेंसी के लिए 10 प्रतिशत कर्मी रिजर्व रखे गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हो रहा है.

बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने साल 2014 में यह सीट जीती थी. साल 2019 में वह दानिश से हार गए थे. वहीं इस सीट से चुनावी ताल ठोंकने वालों में कोई अरबपति तो कोई करोड़पति है.भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर 182 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. बसपा प्रत्याशी चौधरी मुजाहिद हुसैन के पास 17 करोड़ की संपत्ति है. अमरोहा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के पास 11 करोड़ की संपत्ति है.

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 मतदान LIVE : बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के सिसाना गांव में EVM खराब, वोटर परेशान

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव दूसरा चरण: 8 सीटों पर इन दिग्गज उम्मीदवारों की आज कड़ी परीक्षा

Last Updated : Apr 26, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details