उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ में शाम 6 बजे तक  56.57 फीसदी वोटिंग, 2019 के मुकाबले 4 प्रतिशत कम मतदान - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:30 PM IST

अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया है. सुबह 7 बजे से मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

87 साल के बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे.

अलीगढ़:यूपी के 8 जिलों में आज लोकसभा चुनाव दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. अलीगढ़ लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है. बूथों पर सुबह से ही वोटिंग के लिए वोटर्स पहुंचने लगे है. वहीं, अलीगढ़ के बूथों का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की हिदायत दी है. सुबह नौ बजे तक 12.20% मतदान हो चुका था. वहीं, सुबह 11 बजे तक जिले में कुल 24.42 फीसदी मतदान हो चुका था. वोटरों की कतारें लगने लगीं हैं. दोपहर एक बजे तक जिले में 35.55 फीसदी मतदान हो चुका है. बूथों के बाहर मतदाताओं की भीड़ है. वहीं, 3 बजे तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 44.08 फीसदी मतदान हुआ है.शाम पांच बजे तक 54.36 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, मतदान खत्म होने तक शाम 6 बजे तक 56.57 फीसद मतदान हुआ है. जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में61.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसके अनुसार इस बार 4 फीसद कम मतदान हुआ है

वहीं, नगर पंचायत मडराक निवासी सुनील कुमार ने सात फेरे लेने से पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या- 2 पर सुबह दस बजे पहुंचकर मतदान किया.सुनील ने मतदान करने के बाद बारात लेकर दिल्ली रवाना हो गया. घर में शादी की रस्में के साथ -साथ इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए रस्मों को बीच में छोड़कर समय निकालकर परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचकर मदान किया. इसके साथ ही सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

भाजपा ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम पर ही भरोसा जताया है. बसपा ने हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले बिजेंद्र सिंह मैदान में है. तीनों दलों ने यहां से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारा है.

इसे भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2024 मतदान LIVE : दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान शुरू - UP Phase 2 Voting Live Updates

अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सपा से बिजेन्द्र सिंह, भाजपा से सतीश कुमार गौतम, बसपा से हितेन्द्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, समान अधिकार पार्टी से मनोज कुमार उर्फ मनोज लोधी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से राज कुमार, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से सतीश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से सुरेन्द्र, निर्दलीय प्रत्याशियों में केशव देव उर्फ पण्डित केशव देव गौतम, दिलीप शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, राजेश कुमार, सतीश कुमार, ज्ञानी राम हैं.

डीएम -एसएसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदाताओं को शांति और सुरक्षा के साथ मतदान का भरोसा दिया गया. साथ ही फोर्स को हिदायत दी गई कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए.

मढौली पोलिंग बूथ पर सतीश गौतम का विरोध:बाबूजी स्वर्गीय कल्याण सिंह के पैतृक गांव मढौली में बूथ अध्यक्ष नवरत्नसिंह ने भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के विरोध में अपना वोट डाला है. उनका कहना है कि हमारी भाजपा से कोई नाराजी नहीं है. लेकिन, हम भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम का पुरजोर विरोध करते हैं. गांव के करीब आधे लोग इसका विरोध कर रहे हैं. भाजपा बूथ अध्यक्ष नवरत्न सिंह का कहना है, कि आज हमने अपना मतदान कर भाजपा का विरोध नहीं किया. भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया है. वह भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं. यह बाबूजी कल्याण सिंह का घर है. हम उनके विरोध में नहीं है, लेकिन प्रत्याशी के विरोध में है. हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं, पार्टी का काम करते हैं ऐसा ही पूरे गांव में माहौल है भाजपा प्रत्याशी के विरोध में करीब आधा गांव विरोध में है.

यह भी पढ़े-मथुरा Polling Updates; सात बजते ही शुरू हुआ लोकतंत्र का महापर्व, बूथों पर पहुंचने लगे वोटर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 26, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details