मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग पर - Akshay Kanti Bam Statement

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:16 PM IST

एमपी में दिनभर चली उठापटक के बाद आखिरकार पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम का बयान सामने आया है. अक्षय कांति बम ने कहा कि वे रास्ता भटक गए थे.

AKSHAY KANTI BAM STATEMENT
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग पर

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम

इंदौर। एमपी की राजनीति में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला. नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम अपना नामांकन वापस लिया. इसके बाद अक्षय कांति बम कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बीजेपी ज्वाइन की. दिनभर चले राजनीतिक घमासान के बाद कांग्रेस से भाजपा में आए अक्षय बम ने बयान दिया है. अक्षय कांति बम ने कहा कि वह गलत पार्टी में जाकर गलत रास्ते पर थे, जो रास्ता भटक गए थे, लेकिन अब भाजपा में आकर सही रास्ते पर आ गया हूं.

अक्षय बम बोले-रास्ता भटक गया था

दरअसल सोमवार सुबह ही जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अक्षय बम कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा राष्ट्र हित की भावना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है. इस अवसर पर अक्षय बम को भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए अक्षय बम ने कहा कि 'मैंने मंजिल पर चलना शुरु किया था, बस रास्ता बदल लिया है. जिस रास्ते पर राष्ट्रभक्त, दलित, सनातन प्रेमी हैं. अब वही मेरा रास्ता है.'

यहां पढ़ें...

सूरत के बाद इंदौर में कांग्रेस ने छोड़ा मैदान, प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने बीजेपी ज्वाइन की, कैलाश की गाड़ी में बैठकर कहा- इसलिए नहीं लड़ना चुनाव

MP की सियासत में फटा इंदौर का 'बम', जानिए अक्षय कांति को क्यों मिला था टिकट, 3 वजहों वापस लिया नामांकन

कैलाश बोले अक्षय की जगह मैं होता तो यह नहीं कर पाता

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'अक्षय बम के साहसिक निर्णय का स्वागत है. मैं होता तो शायद ऐसा कदम नहीं उठा पाता. ऐसा निर्णय लेने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है. उन्होंने कहा वर्तमान कांग्रेस अर्बन नक्सल, वामपंथी, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी है. कांग्रेस के नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं, लेकिन राम मंदिर में जाने से उन्हें परहेज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details