उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया कायर पार्टी, कहा- इस सरकार में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:14 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा सरकार को एक बार फिर घेरा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को भाजपा को हराने के लिए जुट जाने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव से भारत का भविष्य तय होना है. लोकतंत्र की अग्नि परीक्षा का भी यह चुनाव है. इसलिए आज से ही सभी को चुनाव प्रचार में जुट जाना है. 2024 के चुनावों के बाद जनता को भाजपा वोट का अधिकार भी नहीं मिलने देगी. जनता भाजपा को हराकर लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार है. हमें, पीडीए के माध्यम से भाजपा को परास्त करना है.

सीएम का दावा रह गया हवा-हवाई
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा घोटाले और घपले हुए हैं. फर्जी केसों में फंसाने और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए ईडी, सीबीआई, इन्कमटैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा है. भाजपा सरकार में कालाधन और बढ़ा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महिला अपराध में उत्तर प्रदेश देश में नम्बर एक है. हिरासत में मौतों के मामले में भी प्रदेश अव्वल है. महिलाएं एवं बच्चियां उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक असुरक्षित हैं. भाजपा सरकार में बहन-बेटियां रोज ही हैवानियत की शिकार हो रही है. मुख्यमंत्री का जीरों टॉलरेंस का दावा जीरो हो गया है. जबकि अपराधी को अगले चौराहे पर पकड़ कर सबक सिखाएंगे का दावा था, जो हवा हवाई रह गया है.

भाजपा सरकार नौकरी नहीं देना चाहती
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने का वादा जुमला निकला. न प्रदेश में निवेश हुआ और नहीं कोई फैक्ट्री उद्योग लगा. नौकरी देने वाली भर्ती परीक्षा का भाजपा सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक कराके नौजवानों को बर्बाद कर दिया है. भाजपा सरकार किसी को नौकरी नहीं देना चाहती है. समाजवादी सरकार में जो विकासकार्य हुआ था, उसी को अपना बताकर या नाम बदल कर सरकार अपनी वाहवाही कर रही है. फूट डालो और राज करो, अंग्रेजों वाली नीति के तहत भाजपा समाज में नफरत फैलाने और बांटने का काम कर रही है. भाजपा का एजेण्डा साम्प्रदायिकता फैलाना है.

नागरिकों का अधिकार खत्म कर रही
सपा मुखिया ने आगे कहा कि जनता का हर वर्ग भाजपा सरकार में परेशान है. जनता महंगाई, बेरोजगारी से निराश और हताश है. किसान, नौजवान सभी आक्रोशित हैं. भाजपा सरकार में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. संविधान में दिये गये अधिकारों को छीना जा रहा है. संविधान में समाज के कमजोर वर्ग शोषित वंचितों के लिए आरक्षण की जो व्यवस्था की गयी थी, उसे भी भाजपा सरकार निजीकरण करके आउटसोर्सिंग के जरिये समाप्त कर रही है. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने नागरिकों को सम्मान से जीने के लिए जो संवैधानिक व्यवस्था की थी, उन्हें भी समाप्त करने की साजिशें हो रही है.

भाजपा सबसे कायर पार्टी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे कायर पार्टी है, जनाक्रोश से डरी है. इसलिए भाजपा सत्ता के लिए सभी मर्यादाएं तोड़ रही है. भाजपा संवैधानिक संस्थानों को कमजोर कर रही है. ऐसे में राष्ट्रीय अस्मिता को बचाने, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को हटाना समाजवादी पीडीए और इंडिया गठबंधन का एक मात्र लक्ष्य है.

सपा और रालोद के पूर्व विधायक सहित कई लोग सपा में हुए शामिल
वहीं, रक्षा मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी आदर्श कुमार, सहित राष्ट्रीय लोक दल के कई प्रमुख नेताओं और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. मेरठ के हंसापुर गांव निवासी आदर्श कुमार केन्द्र सरकार में वाणिज्य मंत्रालय में भी रह चुके हैं. इसी तरह रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक अकीलुर्रहमान खान, बसपा से 4 बार विधायक रह चुके हाजी रिज़वान, बागपत जनपद के रालोद की महिला सभा की जिलाध्यक्ष व बड़ौत से तीन बार पार्षद रेनू तोमर सपा में शामिल हो गईं.

इसे भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी ने जारी की पांचवी लिस्ट, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव होंगे उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details