जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रंगदारी के लिए आरोपियों ने पिस्टल की नोंक पर बीकानेर के प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण व फायरिंग कर 20 लाख की रंगदारी वसूली थी. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे. एजीटीएफ ने बीकानेर निवासी आरोपी रामचन्द्र डूडी उर्फ सुखदेव उर्फ सुक्खा को करधनी थाना इलाके से डिटेन किया, जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कालवाड़ थाना पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
कार पर फायरिंग कर मांगी थी फिरौती : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एजीटीएफ ( एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) विद्या प्रकाश के मुताबिक जिले के गंगा शहर निवासी कपड़ा व्यापारी विकास शर्मा अप्रैल 2022 में प्रॉपर्टी कारोबार करने जयपुर आया था. वह अपने दो दोस्तों के साथ घूम कर लौट रहा था. इस दौरान कालवाड़ रोड सुशांत सिटी के पास एक एसयूवी में सवार शिव भुलेरी, सचिन हरियाणा, कपिल शर्मा, दाना राम और अन्य ने उसकी क्रेटा कार पर फायरिंग की. डर कर तीनों नीचे उतरकर भागने लगे. विकास के दोनों दोस्त किसी घर में छुप गए, लेकिन विकास बदमाशों के हत्थे चढ़ गया. बीकानेर के इन बदमाशों ने हथियार से दो और फायर कर 20 लाख रुपए मांगे. व्हाट्सएप कॉल से रोहित गोदारा और राजू बन्ना से बात कराई, जिन्होंने जल्दी पेमेंट के लिए उसे धमकाया. घबराकर विकास ने बीकानेर निवासी अपने जानकार से इनकी गैंग के किसी सदस्य को पेमेंट करवा दिया. फिरौती मिलने के बाद दूसरी गाड़ी से बदमाश विकास को जोबनेर के पास गांव की रोड पर छोड़ गए.