उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा हत्याकांड : तरुण ने रात में ही कर दी थी मां और बेटे की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 2:25 PM IST

आगरा में एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार खुदकुशी करने वाले तरुण ने ही मां और बेटे की हत्या शनिवार रात को ही कर दी थी. Agra Massacre

े्पि
ेि्प

आगरा :आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई राज उजागर किए हैं. खुदकुशी करने वाले तरुण ने मां और बेटे की हत्या शनिवार रात को ही कर दी थी. इसके बाद तरुण ने आत्मघाती कदम उठाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई अनसुलझे सवालों का पर्दाफाश हो गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज :आगरा के थाना न्यू आगरा अंतर्गत लॉयर्स कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई अनसुलझे सवालों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीते रविवार को चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया था. जिसमे तरुण की मां बृजेश देवी और बेटे कुशाग्र की मौत शनिवार रात 7 से 8 के बीच हो गई थीं. जिसके बाद पिता तरुण ने अवसाद में खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर जांच करने गए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दरवाजा तोड़कर जब घर में दाखिल हुए तो घर में एक दम सन्नाटा पसरा था. सब नॉर्मल और व्यवस्थित था. कमरे में तरुण की मां बृजेश देवी और तरुण के बेटे कुशाग्र बेड पर एक कंबल में पड़े थे. घर के दूसरे हिस्से में तरुण का शव था. जहां कई सिगरेट के पफ जमीन पर बिखरे पड़े थे. घर की रसोई में चाय फैली हुई थी.

बताया जा रहा है कि तरुण ने शनिवार देर शाम मां बृजेश और बेटे कुशाग्र को जहरीली चाय परोसी थी. दोनों के तड़प-तड़प कर दम तोड़ने के बाद तरुण ने ही शवों को बेड पर लिटाकर कंबल से ढक दिया था. जिससे सुबह काम करने आने वाली नौकरानी को शक न हो. जिसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम में मां बृजेश देवी और बेटे कुशाग्र के विसरा प्रिजर्व करके रख लिए गए हैं. उनकी मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नही हैं, लेकिन पुलिस को आशंका हैं कि दोनों की जहर देकर तरुण ने आत्महत्या की. रविवार देर रात को तरुण, बृजेश देवी और कुशाग्र का फिरोजाबाद स्थित उनके पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं तरुण की पत्नी रजनी का रो-रो कर बुरा हाल है.

रजनी को मारने का था इरादा :पुलिस का मानना है कि कर्ज से परेशान तरुण उर्फ जॉली चौहान काफी दिनों से अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा के धूमिल होने की चिंता को लेकर अवसादग्रस्त था. पूरे परिवार को खत्म करने का प्लान तरुण ने पहले ही बना रखा था. पत्नी रजनी अपनी ननद के साथ खाटू श्याम दर्शन को चली गई. जिससे रजनी की जान बच गई. रजनी अपने बेटे कुशाग्र को भी साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन तरुण ने कुशाग्र को रजनी के साथ नहीं जाने दिया. तरुण ने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने पूरे परिवार की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने की बात बोली थी. इस वीडियो में तरुण ने कर्जे का भी जिक्र किया था. जिसे तरुण ने अपने एक रिश्तेदार को भी सेंड किया था. तरुण के रिश्तेदार और पत्नी रजनी इस घटना के बाद से टूट गए हैं. हंसता-खेलता परिवार कर्ज के बोझ तले एक पल में बिखर गया.

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म और हत्या का आरोपी सिपाही गिरफ्तार, कमरें में मिला था प्रेमिका का शव

यह भी पढ़ें : Agra Murder: पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, 8 महीने पहले हुई थी कोर्ट मैरिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details