आगरा :आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई राज उजागर किए हैं. खुदकुशी करने वाले तरुण ने मां और बेटे की हत्या शनिवार रात को ही कर दी थी. इसके बाद तरुण ने आत्मघाती कदम उठाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई अनसुलझे सवालों का पर्दाफाश हो गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज :आगरा के थाना न्यू आगरा अंतर्गत लॉयर्स कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई अनसुलझे सवालों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीते रविवार को चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया था. जिसमे तरुण की मां बृजेश देवी और बेटे कुशाग्र की मौत शनिवार रात 7 से 8 के बीच हो गई थीं. जिसके बाद पिता तरुण ने अवसाद में खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर जांच करने गए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दरवाजा तोड़कर जब घर में दाखिल हुए तो घर में एक दम सन्नाटा पसरा था. सब नॉर्मल और व्यवस्थित था. कमरे में तरुण की मां बृजेश देवी और तरुण के बेटे कुशाग्र बेड पर एक कंबल में पड़े थे. घर के दूसरे हिस्से में तरुण का शव था. जहां कई सिगरेट के पफ जमीन पर बिखरे पड़े थे. घर की रसोई में चाय फैली हुई थी.
बताया जा रहा है कि तरुण ने शनिवार देर शाम मां बृजेश और बेटे कुशाग्र को जहरीली चाय परोसी थी. दोनों के तड़प-तड़प कर दम तोड़ने के बाद तरुण ने ही शवों को बेड पर लिटाकर कंबल से ढक दिया था. जिससे सुबह काम करने आने वाली नौकरानी को शक न हो. जिसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम में मां बृजेश देवी और बेटे कुशाग्र के विसरा प्रिजर्व करके रख लिए गए हैं. उनकी मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नही हैं, लेकिन पुलिस को आशंका हैं कि दोनों की जहर देकर तरुण ने आत्महत्या की. रविवार देर रात को तरुण, बृजेश देवी और कुशाग्र का फिरोजाबाद स्थित उनके पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं तरुण की पत्नी रजनी का रो-रो कर बुरा हाल है.