राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर में महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, खाने के पैकेट से आरोपी तक पहुंची पुलिस - rape accused arrested in dungarpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 6:47 PM IST

डूंगरपुर शहर में एक ऑटोचालक महिला से दुष्कर्म कर फरार हो गया. वह महिला को घर पर छोड़ने आया था. बातों ही बातों में आरोपी ने यह पता लगा लिया कि महिला अकेली रहती है. यह देखकर वह रात को घर में घुस आया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

accused-of-raping-a-woman-arrested-in-dungarpur
डूंगरपुर में महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर.कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस फूड पैकेट से आरोपी तक पहुंची और उसे पकड़ लिया. आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरीश (26) पुत्र रुपसी रोत निवासी तालाब फला हिराता थाना वरदा है. डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती एक महिला ने 24 अप्रेल को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया गया था कि वह शहर के एक अपार्टमेंट में रखवाली का काम करती है. उसका पति चालक है और वह गाड़ी चलाने गया था. घर पर उसका 4 साल का बच्चा और वह अकेली थी. रात के समय आरोपी उसके कमरे पर आया, तब वह घर के आंगन में सो रही थी. आरोपी ने चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके चिल्लाने पर उसने मारने की धमकी दी. तबीयत खराब होने पर उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.

पढ़ें:दुष्कर्म कर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा के नेतृत्व में सीआई भगवानलाल, हेड कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह और हेमेंद्र सिंह की टीम ने जांच की. पुलिस को मौके से 2 फूड पैकेट मिले. उन फूड पैकेट को लेकर शहर के होटलों पर छानबीन की गई. पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने एक डायनिंग हॉल से 2 फूड पैकेट लिए थे. पुलिस ने उनके सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें एक ऑटो ड्राइवर फूड पैकेट ले जाते हुए दिखा. उसकी पहचान हरीश (26) पुत्र रुपसी रोत निवासी तालाब फला हिराता थाना वरदा के रूप में की गई. पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑटो में लेकर आते समय उसकी पहचान महिला के साथ हुई थी. घटनास्थल के पास ही महिला को ऑटो से छोड़ा था. उस समय महिला ने बातचीत में बताया कि उसका पति ड्राइवर होने से बाहर है. इस पर मौके का फायदा उठाते हुए वह रात को आया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details