उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा साफ, तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी की उम्मीद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 8:35 AM IST

Uttarakhand Weather Forecast गुरुवार को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था. आज शुक्रवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है. आज सुबह दिन की शुरुआत गुनगुनी धूप के साथ हुई है. ऐसे में उत्तराखंड घूमने के लिए शानदार मौसम है.

Uttarakhand Weather Forecast
उत्तराखंड मौसम समाचार

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम आज पूरी तरह से साफ रहेगा. राज्य भर में अच्छी धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में कहीं भी बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. प्रदेश भर में अच्छी धूप निकलने से इसका तापमान पर भी असर दिखाई देगा.

प्रदेश में मौसम आज शुक्रवार को अच्छे संकेत दे रहा है. राज्य में कहीं भी बारिश या बर्फबारी की उम्मीद नहीं है और पूरे प्रदेश में मौसम खुला रहेगा. सभी जगह सुबह के समय अच्छी धूप देखने को मिली है. इसका सीधा असर तापमान पर भी देखने को मिल सकता है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में राज्य में कहीं भी अच्छी बारिश या बर्फबारी नहीं देखने को मिली है. लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान कुछ पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है. साथ ही मैदानी जनपदों में भी आसमान में बादल छाए रहने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. आज शुक्रवार से अब मौसम पूरी तरह से साफ होने जा रहा है.

राज्य भर में अच्छी धूप निकलने के कारण इसका असर तापमान पर भी देखने को मिलेगा. खासतौर पर मैदानी जनपदों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता हैं. मार्च का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. बीता हफ्ता राज्य भर में तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी को रिकॉर्ड करने वाला रहा है, लेकिन अब आने वाले कुछ दिनों में तापमान हल्का बढ़ सकता है.

इस साल प्रदेशवासियों को बारिश बेहद कम देखने को मिली है. सामान्य से बेहद कम हुई बारिश ने किसानों को भी परेशान किया है. उधर माना जा रहा है कि मौसम में इस बदलाव के कारण इस बार प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम चक्र का असर, समय से पहले खिला बुरांस का फूल, 26 जड़ी बूटियों को खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details