बिहार

bihar

DJ वाहन से दबकर दूल्हा जख्मी, मां ने तोड़ा दम, शादी की खुशी गम में तब्दील

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 2:02 PM IST

Woman Crushed By DJ Vehicle: सीतामढ़ी में शादी में महिला की मौत का मामला सामने आया है. जहां डीजे की रथ से दबकर दूल्हे की मां की मौत हो गई. इस घटना में दूल्हा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में शादी में महिला की मौत
सीतामढ़ी में शादी में महिला की मौत

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शादी की खुशियों के बीच घर में मातम पसरा गया है. चोरौत में जहां शादी की रस्मों को पूरा किया जा रहा था, उसी दौरान एक हादसा हो गया और उसकी वजह से दूल्हे की मां को अपनी जान गवानी पड़ गई. दरअसल चोरौत थाना क्षेत्र के वर्मा गांव के बर्णेश्वर महादेव स्थित तालाब पर बीते रात मटकोर पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. डीजे रथ चालक की लापरवाही से रथ से दबकर दूल्हे की मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दूल्हा भी हुआ गंभीर रूप से जख्मी: वहीं रथ से गिरने के बाद दूल्हा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतका की पहचान वर्मा गांव निवासी सुरेश महतो की पत्नी 50 वर्षीय मीरा देवी के रूप में की गई है. हादसे में दूल्हा रमेश महतो सहित घर के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्मा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी सुरेश महतो के तीसरे पुत्र रमेश महतो की शादी दिल्ली में तय हुई है. सुरेश महतो परिवार के साथ दिल्ली में रहता है, वह शादी के लिए मटकोर पूजा करने अपने गांव आया था, इसी दौरान ये हादसा हो गया.

"दूल्हे की शादी दिल्ली में तय हुई थी, पूरा परिवार वहीं रहता था. शादी की रस्मों के लिए परिवार अपने गांव आया था. रात को मटकोर के दौरान डीजे वाहन के चालक की लापरवाही से दूल्हे की मां की मौत हो गई है."-स्थानीय

शादी की रस्मों के दौरान हादसा:स्थानीय लोगों ने बताया कि मटकोर के लिए घर से रविवार की रात करीब 9:00 बजे डीजे रथ से दूल्हा निकला था. इसी दौरान आगे जाकर डीजे रथ के मुख्य चालक ने वाहन से उतरकर अपने सहायक को उसे संभालने को दिया था. इसी दौरान लापरवाही से डीजे रथ तालाब में लुढ़क गया, जिसके चक्के के नीचे दबकर दूल्हे की मां की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पर थाना अध्यक्ष सुखविंदर नैन दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि "एक महिला की डीजे वाहन से दबकर मौत हो गई है, आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी."

पढ़ें-बारातियों ने डिनर में मुर्गा चावल मांगा तो लड़की वालों ने खिलाई लाठी, मारपीट में एक बाराती की मौत

Last Updated : Feb 19, 2024, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details