दौसा.जिले में एसओजी की कार्रवाई के बाद बुधवार को जिले में एसीबी की टीम सक्रिय नजर आई. आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी टीम ने महुवा में स्थित जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (फिजिशियन) डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के 4 ठिकानों पर छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया.
बता दें कि, एसीबी द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे महुवा जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात आरोपी डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाने के दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति का ब्योरा मिला है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान मिले दस्तावेजों में आरोपी डॉक्टर के पास आय से अधिक संपत्ति का ब्योरा मिला है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. जिसके चलते आरोपी चिकित्साधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के खिलाफ एसीबी की ओर से पीसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें :दौसा के महुवा में डॉक्टर के 3 ठिकानों पर ACB का सर्च अभियान, आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
8 घंटे चला सर्च अभियान : एसीबी के एडिशनल एसपी ललित कुमार ने बताया कि डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के पास आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना पर उसके महुवा स्थित तीन जगह सरकारी आवास, निजी आवास और एक अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई. वहीं, आरोपी डॉक्टर के जयपुर स्थित ठिकाने पर भी एसीबी की टीम पहुंची. सर्च अभियान के दौरान आरोपी के पास कई जगह संपत्ति होने का विवरण मिला है.
परिवार के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति : एसीबी के एडिशनल एसपी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी के ठिकानों पर जांच के दौरान उसके और परिजनों के नाम पर विभिन्न जगहों पर 13 आवासीय और कृषि भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही चल-अचल संपत्ति का पता चला है, जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है. जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर ने अपनी अवैध आय को जयपुर सहित अन्य जगहों पर आवासीय, व्यवसायिक भूखंडों, फ्लैटों और इंश्योरेंस आदि में निवेश किया हुआ है. ऐसे में एसीबी उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के निर्देश पर आरोपी के ठिकानों की जांच जारी है, जिसमें आरोपी के पास और भी अघोषित संपत्ति की जानकारी मिलने की संभावना है.
11 साल से नहीं हुआ तबादला : जानकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महुवा जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा की राजनीतिक पहुंच भी ऐसी है कि पिछले 11 साल से वो महुवा जिला अस्पताल में ही जमा हुआ है. डॉक्टर के करीबी लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि 2005 में भर्ती होने के बाद 2013 में उसे महुवा अस्पताल में पोस्टिंग मिली थी.
इसके बाद महुवा में आरोपी ने अपना ऐसा जड़ जमाया कि पिछले 11 साल से उसकी पोस्टिंग महुवा जिला अस्पताल में ही है. आरोपी डॉक्टर दिनेश कुमार तीन बार एपीओ हो चुका है और एक बार निलंबित भी हो चुका है. बावजूद इसके, वह महुवा अस्पताल में ही अपनी सेवा देता रहा है.