दिल्ली

delhi

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने की सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा, प्रत्याशियों ने शुरू किया कैंपेन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 6:32 PM IST

JNU ABVP central panel candidate: 22 मार्च को होने जा रहे जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें उमेश चंद्र अजमीरा को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. सभी उम्मीदवारों ने कैंपेन शुरू कर दिया है.

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव एबीवीपी केसैंट्रल पैनल के उम्मीदवार घोषित
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव एबीवीपी केसैंट्रल पैनल के उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 22 मार्च को होने जा रहा है. इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें अध्यक्ष पद पर उमेश चंद्र अजमीरा (शोधार्थी, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज), उपाध्यक्ष के लिए दीपिका शर्मा (शोधार्थी, स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज), सचिव पद पर अर्जुन आनंद (शोधार्थी, स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज) और संयुक्त सचिव पद पर गोविन्द डांगी (शोधार्थी, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज) चुनाव लड़ेंगे.

एक दिन पहले ही नामांकन के बाद एबीवीपी ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. संभावित उम्मीदवारों में से एबीवीपी की तरफ से इस बार अर्जुन आनंद, उमेशचंद्र अजमीरा, गोविंद डांगी, मंजुल पवार, काव्या पाल, मेधा सिंह, दीपिका शर्मा, उन्नति पंजीकर, ए. एस. स्टालिन, कनिष्क गौर, अभिषेक सिंह, आकाश कुमार रवानी मैदान में थे. जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए 17 मार्च तक सभी कैंडिडेट अपने साथियों के साथ जेएनयू के सभी स्कूलों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे. 20 मार्च तक यह प्रचार-प्रसार जारी रहेगा. 20 मार्च की शाम को प्रेसिडेंशियल डिबेट की जायेगी.

एबीवीपी के कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल टू हॉस्टल, क्लास टू क्लास कैंपेन के द्वारा प्रत्येक छात्र तक पहुंच रहे हैं. साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में किए गए पिछले 5 साल के सकारात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के अलावा 42 काउंसलर के लिए चुनाव होने हैं. इन 42 काउंसलरों का चुनाव 16 स्कूलों और एक स्पेशल कंबाइंड सेंटर में संपन्न होंगे.

ये भी पढ़ें :जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चुनाव आचार संहिता के ये हैं नियम, उल्लंघन करने पर निरस्त होता है नामांकन

एबीवीपी जेएनयू के मंत्री विकास पटेल ने कहा कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरी तरह तैयार है. हम छात्रों के बीच से मुद्दों की समझ रखने वाले संभावित जेएनयूएसयू प्रत्याशियों के माध्यम से (एबीवीपी) का स्टूडेंट सेन्ट्रिक एजेंडा जेएनयू के छात्रों के बीच रखेंगे. छात्र-छात्राओं से संवाद के आधार पर शीघ्र जिम्मेदार तथा प्रभावी जेएनयूएसयू के लिए (एबीवीपी) अपना घोषणापत्र जारी करेगी.

छात्रों की समस्याओं, आवश्यकताओं एवं मांगों को समझकर उसके अनुरूप समाधान तक पहुंचाने के लिए संघर्ष और कार्य करने वाला एकमात्र संगठन विद्यार्थी परिषद जेएनयू में सदैव से रहा है. चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए एबीवीपी जेएनयू के सभी हॉस्टल्स और स्कूल्स में व्यापक स्तर पर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर रही है एवं विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यो को उनतक पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें :जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: हॉस्टल-स्कॉलरशिप जैसे मुद्दे लेकर प्रचार में जुटे छात्र संगठन, जीत का ठोका दावा

Last Updated :Mar 16, 2024, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details