दिल्ली

delhi

MCC Violation : आप शिक्षक संगठन ने डीयू वीसी को लिखा पत्र, वेबसाइट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने की मांग - Remove PM Modi Photo DU Website

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 8:30 PM IST

MCC Violation : आप पार्टी के शिक्षक संगठन AADTA ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने आचार सहिंता का उल्लंघन का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राजनीतिक नेताओं की तस्वीरें हटाने का अनुरोध किया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : आप पार्टी के शिक्षक संगठन AADTA ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राजनीतिक नेताओं की तस्वीरें हटाने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि यह आचार संहिता लागू करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के निर्देशों का उल्लंघन है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हंसराज कॉलेज और नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) सहित कई कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरें है. इस उल्लंघन को लेकर अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा कि शिक्षा मंत्रालय को चुनावी दिशा-निर्देशों का पालन करने को लेकर निर्वाचन आयोग से पत्र मिलने के बाद यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को पत्र लिखकर चुनाव निकाय के समय-समय पर जारी के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है, लेकिन डीयू के कुलपति कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें :डीयू के एसओएल के 62वें स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति ने की शिरकत, कहा- शिक्षा ही सभी सफलताओं की कुंजी

इस बीच यूजीसी ने एक मई को विभिन्न कॉलेजों के कुलपतियों और प्राचार्यों को लिखे पत्र में उनसे चुनाव आयोग के नियमों के अनुपालन में संस्थान की वेबसाइट से मंत्रियों, राजनेताओं और राजनीतिक दलों की तस्वीरों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया.

इसके बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभी भी विकसित भारत 2047 अभियान के हिस्से के रूप में प्रधान मंत्री मोदी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य मंत्रियों की तस्वीरें है. इसलिए, हम आपसे बिना किसी देरी के आचार संहिता के अनुपालन में ऐसी तस्वीरों और संदर्भ को हटाने का अनुरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें :डीयू में आयोजित होने वाले रन फॉर विकसित भारत को लेकर शिक्षक संगठनों का विरोध,आयोजन को बताया राजनीति से प्रेरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details