दिल्ली

delhi

IT रेड के बाद AAP विधायक बोले- 50 घंटे घर को जेल बना दिया, 'हमें रात भर जगाया गया, बार-बार सवाल पूछे गए' - Mla Gulab Singh after IT raid

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 7:31 AM IST

Raid on Mla Gulab singh house: आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के घर इनकम टैक्स को रेड में डेढ़ लाख रुपये कैश और 10 तोला गोल्ड मिला है. इस रेड के बाद से विधायक गुलाब सिंह काफी नाराज हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तमाम जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर हमें जेल भेजना चाहती है.

IT रेड के बाद AAP विधायक गुलाब सिंह का बयान
IT रेड के बाद AAP विधायक गुलाब सिंह का बयान

नई दिल्ली:मटियाला के AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां इनकम टैक्स की रेड के बाद से ही विधायक भड़के हुए हैं. 50 घंटे तक चली इस रेड के बाद इनकम टैक्स को सिर्फ डेढ़ लाख रुपये कैश और 10 तोला सोना मिला. इस रेड के बाद गुलाब सिंह जब मीडिया के सामने आए तो खुद को रोक नहीं पाये और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां इनकम टैक्स की रेड लगभग 50 घंटे चली इसके बाद विधायक गुलाब सिंह यादव ने मीडिया के सामने आकर बताया कि उनके घर से महज 50 घंटे की रेड के बाद डेढ़ लाख रुपए कैश और लगभग 10 तोला सोना मिला. गुलाब सिंह यादव का कहना है कि ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया जबकि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह पहले से ही जेल में है और अब मेरे घर पर, दफ्तर पर कम से कम 6 जगह पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड किया और ये रेड 50 घंटे तक चली.

विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि हमें अंदर जेल की तरह कैद कर दिया गया रात-रात भर जगा कर सवाल पूछे गये परेशान किया गया. उन्हें लगा था कि शायद करोड रुपए मिलेंगे लेकिन 50 घंटे की रेड के बाद मात्र डेढ़ लाख रुपए कैश और 10 तोला सोना मिला हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं भगत सिंह के चेले हैं. गुलाब सिंह यादव ने कहा कि इनकम टैक्स की रेड डालने जब अधिकारी आए तो सुबह 5 बजे के करीब यहां पहुंचे थे और उनके गांव वाले घर दफ्तर पर कम से कम 6 से 7 जगह पर रेड की गई. उन्होंने कहा कि उनके PA के घर पर भी रेड की गई लेकिन इनकम टैक्स अधिकारियों को महज इतना ही पैसा और गोल्ड मिला है.

ये भी पढ़ें-बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मंडावली थाने पर किया प्रदर्शन - AAP Protested At Police Station

गुलाब सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार चाहे जितना भी इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर ले हम लोग डरने वाले नहीं हैं और सभी मुसीबतों का डटकर मुकाबला करेंगे और सब जीतकर बाहर आएंगे.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल के समर्थन में AAP नेता बदलेंगे अपना डीपी, पार्टी ने शुरू किया "केजरीवाल" डीपी अभियान - Kejriwal DP Campaign Started

ABOUT THE AUTHOR

...view details