दिल्ली

delhi

13 फरवरी को 'आप' ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर हो सकता है निर्णय

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Feb 9, 2024, 11:46 AM IST

AAP PAC meeting: दिल्ली में 13 फरवरी को आम आदमा पार्टी ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई राज्यों के लिए उम्मीदवारों को लेकर निर्णय ले सकती है .

13 को आप ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
13 को आप ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 13 फरवरी को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में दिल्ली और पंजाब को छोड़कर गोवा, हरियाणा और गुजरात की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है, लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. इस बीच आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी ने असम के तीन सीटों के लिए उम्मीदवार का नाम ऐलान किया. पार्टी का कहना है कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है. नए नाम, नए चेहरे होने से उन्हें अधिक तैयारी करनी है. इसीलिए यह निर्णय लिया गया.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि हम फाइटर हैं और हमें चुनाव लड़ना है. हमें लड़ने के लिए नहीं जीतने के लिए चुनाव के मैदान में जाना है. गठबंधन करने का उद्देश्य ही चुनाव जीतना है, इसीलिए सब कुछ समयबद्ध तरीके से होना चाहिए. उनका कहना है कि सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है. पार्टी पूरी ईमानदारी और ताकत के साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. आम आदमी पार्टी गठबंधन का धर्म निभाएगी. बातचीत को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर हम सिर्फ बातचीत ही करते रहेंगे तो फिर चुनाव कब लड़ेंगे? दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. हम इंडिया गठबंधन के एक जिम्मेदार और समझदार पार्टनर हैं. वहीं पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने सहमति बनाई कि दोनों पार्टियां राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़े :वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर रामनाथ कोविंद से आप नेताओं ने की मुलाकात, कहा- निष्पक्ष चुनाव के लिए गंभीर खतरा

यानी पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और वहां कोई गठबंधन नहीं होगा. जिस तरीके से लोकसभा चुनाव की समय सीमा तय हो चुकी है, उसी तरीके से सीट शेयरिंग को लेकर भी समय सीमा तय होनी चाहिए. जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत पूरी होनी चाहिए. बता दें कि आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इस मीटिंग में पार्टी के तीन बड़े नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन हिस्सा नहीं लेंगे. वहीं मीटिंग में शामिल होने वालों में राघव चड्ढा, भगवंत मान, आतिशी, संदीप पाठक, गोपाल राय के नाम प्रमुख हैं.

ये भी पढ़े :आम आदमी पार्टी ने असम में लोकसभा चुनाव के लिए उतारे 3 प्रत्याशी, इंडिया गठबंधन पर बढ़ा खतरा

Last Updated : Feb 9, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details