राजस्थान

rajasthan

जयपुर में ताला चाबी गैंग सक्रिय, अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घर में घुसकर लाखों की चोरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 8:23 PM IST

जयपुर में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घर में घुसकर शातिर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ करके फरार हो गया.

जयपुर में ताला चाबी गैंग सक्रिय
जयपुर में ताला चाबी गैंग सक्रिय

जयपुर. राजधानी में इन दिनों ताला चाबी गैंग सक्रिय है. सोडाला थाना इलाके में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घर में घुसकर शातिर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ करके फरार हो गया. पीड़ित महिला ने सोडाला थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है.

ताला ठीक करने के बहाने चोरी : सोडाला थाने के सहायक उप निरीक्षक भगवान सहाय के मुताबिक सोडाला निवासी पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 2 फरवरी को दोपहर के समय एक साइकिल सवार व्यक्ति ताला चाबी ठीक करवाने के लिए आवाज लगाकर मोहल्ले में चक्कर लगा रहा था. घर में अलमारी का लॉक खराब होने पर उस व्यक्ति को घर में बुलाकर दिखाया. वह अलमारी की चाबी बनाने के लिए अलमारी को चेक कर रहा था. इस दौरान आरोपी ने महिला को कहा कि चाबी गर्म करके लाओ. फिर महिला रसोई में चाबी गर्म करने के लिए चली गई. आरोपी ने करीब तीन लाख रुपये नकदी और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बैग में भर लिए और अलमारी के लॉकर को वापस बंद कर दिया. पीड़ित महिला रसोई से वापस कमरे में पहुंची तो आरोपी ने कहा कि आपका लॉक ठीक हो गया है, लेकिन लॉक खोलते समय चाबी अंदर ही टूट कर फंस गई है. चाबी को बाहर निकालने के लिए औजार लाने पड़ेंगे. थोड़ी देर में आकर ठीक कर दूंगा. यह बात बोलकर आरोपी वहां से रफू चक्कर हो गया. काफी देर तक पीड़ित महिला इंतजार करती रही, लेकिन आरोपी वापस नहीं आया.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में मैरिज गार्डन से 12 लाख रुपए के जेवरात से भरा बैग चोरी, रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम

महिला को जब संदेह हुआ तो उसने अलमारी का लॉक खोलकर देखा, तो अलमारी में रखें लाखों के जेवरात और 3 लाख रुपए की नकदी गायब थी. सीसीटीवी फुटेज में देखा तो आरोपी बैग ले जाते हुए नजर आया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details