राजस्थान

rajasthan

साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, आग पर पाया गया काबू - fire in train

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 7:22 PM IST

लखनऊ से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में दौसा के भांकरी स्टेशनन के पास अचानक आग लग गई. आग की घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग ट्रेन के पहिए में ब्रेक ब्लॉक के चिपकने के कारण लगी थी, जिसे समय रहते बुझा दिया गया.

साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग
साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग (ETV Bharat Dausa)

साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग (ETV Bharat Dausa)

दौसा. जिले के भांकरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर करीब 11:30 बजे लखनऊ से साबरमती जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, भांकरी स्टेशन पर ट्रेन में बैठे सभी यात्री नीचे उतर गए. ऐसे में भांकरी स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि लखनऊ से साबरमती जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में भांकरी स्टेशन मास्टर द्वारा आग लगने की सूचना मिली थी. सीपीआरओ ने बताया कि जनरल कोच के व्हील में ब्रेक ब्लॉक होते हैं, वो अत्यधिक गर्मी के कारण चिपक जाते हैं, जिसके कारण उसमें से धुंआ निकल रहा था. ऐसे में स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद गॉर्ड को इसकी सूचना दी. इसके बाद ट्रेन को भांकरी स्टेशन पर रोककर स्टेशन पर लगे फायर सिस्टम से आग को बुझा दिया गया और ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Watch: हमसफर एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित

गेट मैन ने देखी आग : बुधवार को लखनऊ से साबरमती जा रही ट्रेन संख्या 19402 जब फाटक संख्या 168 से गुजर रही थी. तभी गेट मैन को ट्रेन के जनरल कोच के व्हील से चिंगारी निकलती हुई दिखाई दी, जिसकी सूचना गेट मैन ने भांकरी स्टेशन मास्टर को दी. सूचना मिलने पर भांकरी स्टेशन मास्टर ने ट्रेन में मौजूद गॉर्ड को इसकी जानकारी दी गई. इसके चलते 11:39 बजे ट्रेन को भांकरी स्टेशन पर रुकवा लिया गया. इस दौरान बिना स्टॉप के गाड़ी को भांकरी स्टेशन पर रोकने की वजह पूछने पर ट्रेन में मौजूद यात्रियों को आग लगने का पता चला, जिससे ट्रेन में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया.

फायर सिस्टम से आग पर काबू :ट्रेन से सवारियों के उतरने के बाद भांकरी स्टेशन और ट्रेन में मौजूद फायर सिस्टम से रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया. करीब 16 मिनट में आग को काबू में कर लिया गया, जिससे बड़ी घटना घटित होने से टल गई. इसके बाद करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को साबरमती के लिए रवाना किया गया. ट्रेन के रवाना होने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details