बिहार

bihar

नालंदा में 8 उपद्रवी गिरफ्तार, सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद टूरिस्ट बस को लगाई थी आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 2:33 PM IST

Road Accident In Nalanda: नालंदा में सड़क हादसा का मामला सामने आया था. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई थी. घटना के बाद उपद्रवियों ने टूरिस्ट बस को आग लगा दिया था. पुलिस ने बवाल मामले में 8 उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदा: बिहार के नालंदा में छात्रा की मौत के बाद हंगामा करने वाले 8 उपद्रवी को गिरफ्तार किया गया है. जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र बाजार बिहारशरीफ-राजगीर बाईपास पर कल सुबह सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत के बाद टूरिस्ट बस को आग के हवाले किए जाने एवं सड़क पर उपद्रव मचाने का मामला सामने आया था. वहीं उपद्रव करने वाले वाले 8 उपद्रवी को दीपनगर पुलिस ने वीडियो से पहचान कर गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

टूरिस्ट बस ने छात्रा को रौंदा: बता दें कि शनिवार की सुबह सिलाव थाना क्षेत्र के कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी का तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने रौंद दिया था. छात्रा साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही. सड़क हादसे में मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. सभी ने बस चालक को नीचे उतार और बस को आग के हवाले कर दिया. वहीं चालक के साथ मारपीट भी की गई.

50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज: इस मामले में घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. सदर डीएसपी नूरुल हक ने जानकारी दी कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर छात्रा के शव को परिजनों को सौंप दिया और उपद्रवी पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई. जिसमें रात्रि छापेमारी कर 8 को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश जारी है. इस मामले में 14 लोगों के विरुद्ध नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

"सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने एक टूरिस्ट बस को आग लगा दिया था. उपद्रवी पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. 8 को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश जारी है."नूरुल हक, सदर डीएसपी

पढ़ें-नालंदा: भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details