हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जल शक्ति विभाग समेत 689 उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के नहीं चुकाए 34 लाख, 25 फरवरी से पहले बिल जमा करने का अल्टीमेटम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 5:22 PM IST

Electricity bill pending in Karsog: हिमाचल प्रदेश के करसोग सब डिवीजन में जल शक्ति विभाग समेत 689 उपभोक्ताओं ने नोटिस देने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया है. वहीं, अब उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का आखिरी मौका दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Electricity bill pending in Karsog
सांकेतिक तस्वीर.

करसोग:हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के करसोग सब डिवीजन में जल शक्ति विभाग समेत 689 उपभोक्ताओं ने नोटिस देने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में इन उपभोक्ताओं को 25 फरवरी तक बिल जमा करने का आखिरी मौका दिया गया है. इसके बाद 27 फरवरी से बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के करसोग सब डिवीजन में जल शक्ति विभाग समेत सैंकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के 34 लाख के बिलों का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में अब करसोग सब डिविजन के तहत आने वाले 689 उपभोक्ताओं को 25 फरवरी तक बिल जमा करने का आखिरी मौका दिया गया है. इसके बाद भी अगर बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो ऐसे सभी उपभोक्ताओं के 27 फरवरी से बिना किसी अग्रिम आदेश के बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-16 साल की नाबालिग से रेप, ट्रक में दिया घटना को अंजाम, पेट दर्द होने पर हुआ खुला

जल शक्ति विभाग ने नहीं चुकाए 19 लाख

बिजली बोर्ड के सब डिविजन करसोग के अंतर्गत जल शक्ति विभाग पर सबसे अधिक करीब 19 लाख की देनदारी है. इसी तरह से कृषि विभाग ने भी करीब 80 हजार का बिल नहीं चुकाया है. इसके अतिरिक्त अन्य विभागों पर भी बिजली बिल की करीब 2 लाख की देनदारी है. इसके अतिरिक्त घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड के 6.50 लाख चुकाने हैं. व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर भी 5.50 लाख की देनदारी हैं. इसी तरह से बिजली बोर्ड ने लोगों को राहत देने के किए टेंपरेरी मीटर भी जारी किए हैं. ऐसे सभी उपभोक्ताओं ने भी करीब 80 हजार के बिलों का भुगतान नहीं किया है.

689 उपभोक्ताओं को जारी हुए थे नोटिस

विद्युत उपमंडल करसोग के अंतर्गत जनवरी 2024 के बिलों का भुगतान न करने पर 689 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया है. ऐसे में बिजली बोर्ड ने इन सभी उपभोक्ताओं को 25 फरवरी तक बिजली के बिलों की अदायगी करने का आखिरी अवसर दिया है. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड करसोग सब डिविजन के एसडीओ विद्यासागर का कहना है कि अगर तय समय में बिलों का भुगतान नहीं किया जाता है तो ऐसे सभी उपभोक्ताओं के 27 फरवरी से बिजली का कनेक्शन बिना अग्रिम आदेश के काट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में अब नहीं जमा होंगे ऑनलाइन बिजली बिल, जानें कैसे करें भुगतान?

ABOUT THE AUTHOR

...view details