राजस्थान

rajasthan

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 5,718 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का मोर्चा - Lok sabha election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 7:41 PM IST

Lok sabha election 2024 प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अजमेर में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान के लिए 5 हजार 718 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024

मतदान के लिए पुलिस की तैयारी

अजमेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने भी कमर कस ली है. निष्पक्ष, निर्भय और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए 5 हजार 718 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 168 क्रिटिकल बूथ जिला प्रशासन और पुलिस ने चिह्नित किए हैं, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात करने के साथ ही बूथ की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी.

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान में पहले चरण में 12 जिलों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. इसके लिए 2 हजार 347 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अन्य जिलों से ड्यूटी के लिए बुलाया गया है, जबकि कुल 5 हजार 718 पुलिस के जवान और अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. इनमें 1 हजार 250 होमगार्ड भी शामिल हैं. एसपी बिश्नोई ने बताया कि जयपुर, चूरू, दौसा, जीआरपी समेत अन्य जगहों से 2 हजार 54 पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी ड्यूटी के लिए बुलाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव में अजमेर से 1399 पुलिस कर्मियों को झुंझुनू, चूरू, नागौर और सीकर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-जयपुर जिले में हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील जगहों पर वेब कास्टिंग से होगी निगरानी

क्रिटिकल बूथ पर होगी कड़ी सुरक्षा :अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 168 क्रिटिकल बूथ चिह्नित किए गए हैं. इनमें राजनीतिक पार्टियों की ओर से दी गई क्रिटिकल बूथ की सूची भी शामिल है. उन्होंने बताया कि क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. साथ ही इन बूथों पर वीडियोग्राफी भी होगी. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 121 संवेदनशील बूथ भी चिह्नित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details