झारखंड

jharkhand

झारखंड में 346 इंस्पेक्टर का तबादला, 95 डीएसपी का भी मूवमेंट ऑर्डर निकला

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 9:59 PM IST

Inspectors transferred in Jharkhand. झारखंड में तीन साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों का तबादला कर दिया गया है. वहीं दो दिन पूर्व हुए 95 डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर भी शुक्रवार को जारी कर दिया गया है.

Inspectors transferred in Jharkhand
Inspectors transferred in Jharkhand

रांची: शुक्रवार को राज्य पुलिस मुख्यालय ने स्थापना पर्षद कर बैठक के बाद 346 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया है कि सभी जिलों के एसएसपी और एसपी स्थानांतरित पुलिस इंस्पेक्टरों को अविलंब स्थानांतरित जिला या ईकाई के लिए तत्काल प्रभाव से विरमित करें.

विरमित किए जाने के बाद भौतिक रूप से प्रस्थान कराते हुए पुलिस मुख्यालय को अनुपालन प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया गया है. सभी इंस्पेक्टरों को पांच फरवरी तक अपने अपने जिले में योगदान दे देना है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर राज्य सरकार को चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि एक जिले में तीन साल से तैनात अफसरों को उनके पदसे हटाया जाए, उसी के आलोक में ये तबादले किए गए हैं.

डीएसपी का मूवमेंट आर्डर निकला:राज्य सरकार के द्वारा डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला 31 जनवरी को किया गया था. पुलिस मुख्यालय ने तब कानून व्यस्था की स्थिति को देखते हुए पदाधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर पर रोक लगा दी थी, लेकिन शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने 95 पदाधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर जारी कर दिया. दो ऐसे पदाधिकारियों का भी ट्रांसफर गृह विभाग ने कर दिया था जो सेवानिवृत हो गए थे, उन दोनों पदाधिकारियों का नाम मूवमेंट आर्डर से हटा दिया गया है.

रांची जिले को मिले ये पुलिस इंस्पेक्टर:रांची जिला बल में इंस्पेक्टर देवकी सांगा, विकास गुप्ता, रामकुमार वर्मा, हरिदेव प्रसाद, रमाकांत ओझा, मनोज कुमार, पास्कल टोप्पो, अजय कुमार, बाबूराम भगत, मनोज कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, शशिभूषण चौधरी, जयप्रकाश राणा, रंजीत कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, उमाशंकर, उत्तम उपाध्याय, रवि कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद, फागु होरो, तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, हंसे उरांव, आनंद कुमार मिश्रा, विजय कुमार सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details