राजस्थान

rajasthan

बुलेट पर रामोत्सव यात्रा: बीकानेर से 30 युवाओं की अयोध्या, मथुरा और काशी की यात्रा शुरू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 11:20 PM IST

बीकाने से बुलेट पर सवार होकर 30 युवा अयोध्या के लिए निकले हैं. इस रामोत्सव यात्रा के तहत युवा अयोध्या, मथुरा और काशी के दर्शन करेंगे.

Ayodhya Yatra on motorcycles
बुलेट पर रामोत्सव यात्रा

बीकानेर से 30 युवाओं की अयोध्या यात्रा

बीकानेर.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से श्रद्धालु हर दिन अयोध्या पहुंच रहे हैं. बीकानेर से भी 30 युवा मोटरसाइकिलों पर अयोध्या के लिए निकले हैं. बुधवार को उन्होंने रामोत्सव यात्रा शुरू की. 7 दिन के इस सफर में वे मथुरा और काशी के भी दर्शन करेंगे.

राम मंदिर निर्माण के बाद बीकानेर के युवा मंदिर निर्माण की खुशी व्यक्त करने के लिए बीकानेर से अयोध्या के लिए रवाना हुए. बुलेट मोटरसाइकिल पर बीकानेर से अयोध्या के लिए रवाना हुए इन युवाओं ने इस यात्रा को रामोत्सव यात्रा का नाम दिया है. बड़ा गणेश मंदिर से यात्रा की शुरुआत के मौके पर इन युवाओं की हौंसला अफजाई के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और इस दौरान चंग की थाप पर रामधन और हनुमान चालीसा के पाठ भी हुए.

पढ़ें:साइकिल से अयोध्या के लिए निकले उदयपुर के दो युवा, 4 दिन में तय करेंगे 1100 किलोमीटर का सफर

11000 हनुमान चालीसा वितरित:बीकानेर शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि यात्रा के दौरान श्री कोलायत कपिल मुनि मंदिर से एक अखंड ज्योत भी इस पूरी यात्रा के साथ रहेगी और एक रथ भी साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान करीब 11000 हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा. बुलेट मोटरसाइकिल पर रवाना हुए युवा 7 दिन में यह सफर तय करेंगे. वेदव्यास ने बताया कि हर दिन 275 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और अयोध्या, मथुरा और काशी का दौरा कर 7 दिन बाद बीकानेर वापस लौटेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2024, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details