हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में ₹1937 करोड़ की 27 परियोजनाओं को मिली मंजूरी, 2715 युवाओं को मिलेगा रोजगार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 5:43 PM IST

27 Projects Approved In Himachal: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में स्टेट लेवल सिंगल विंडो क्लीयरेंस की 28वीं बैठक आयोजित की गई. इस दौरान हिमाचल सरकार ने 27 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. जिससे प्रदेश में 2715 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला: हिमाचल सरकार ने 1937 करोड़ के निवेश वाली 27 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं से 2715 युवाओं को रोजगार मिलेगा. शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आयोजित स्टेट लेवल सिंगल विंडो क्लीयरेंस यानी राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 28वीं बैठक में ये मंजूरी दी गई है.

मीटिंग में जिन नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी, उनमें जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में टेबलेट, कैप्सूल आदि के निर्माण के लिए मैसर्स जिनोन प्राइवेट लिमिटेड व मास्टर मैसर्स फार्मूलेशन सहित मैसर्स गौतमी एक्वाकेम प्राइवेट लिमिटेड मोहल जतपुर तहसील मैहतपुर जिला ऊना को सोडियम क्लोराइड एनएसीआईओ के लिए मंजूरी दी है.

मैसर्स जे. एप्पल सी.ए. स्टोर चिड़गांव रोहड़ू जिला शिमला को कोल्ड स्टोर स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है. मैसर्स धीर रोजिन एंड टरपेंटाइन हरोली को रोजिन और तारपीन तेल के लिए, मैसर्स हिम दीप एलक्लीज केमिकल धमांदरी जिला ऊना को कास्टिक सोडा लिक्विड, हाइड्रोजन, क्लोरीन बनाने के लिए मंजूरी दी है.

एग्रो फार्म वेंचर्स प्राईवेट लिमिटेड तहसील ठियोग जिला शिमला को कोल्ड स्टोर निर्मित करने, मैसर्स स्कॉटिल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कालाअंब नाहन को ड्राई इंजेक्शन, आई ड्रॉप्स तैयार करने के लिए मंजूरी दी है.

मैसर्स महालक्ष्मी स्पीनटैक्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी सोलन को पॉलिस्टर स्टेपल फाइबर और पॉलिस्टर चिप के निर्माण के लिए और मैसर्स भविष्य इनोवेशन मझौली जिला सोलन को कोरूगेटेड बॉक्स और मोनो कार्टन इत्यादि के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है.

प्राधिकरण ने जिन विस्तार यानी एक्सपेंशन प्रस्तावों को मंजूरी दी है, उनमें मैसर्स प्रॉक्टर एंड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी जिला सोलन को शैम्पू, डिटर्जेंट पाउडर तैयार करने, मैसर्स लॉरियल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झाड़माजरी, बद्दी को हेयर कलर, मेडिकेटिड टॉयलेट सोप तैयार करने के लिए मंजूरी दी है.

मैसर्स केग इंडस्ट्रीज नाहन को मॉल्टिड मिल्क फूड, आयुर्वेदिक हैल्थ स्पलीमेंट इत्यादि, फर्मेंटा बॉयोटेक मंडी को पेनिसिलिन जी एमीडेज़ बायोकैटलिस्ट, डीएचसी, विटामिन डी-3 निर्मित करने, मेराकी एंटरप्राइजेज नालागढ़ जिला सोलन को एल्यूमिनियन के रोलिंग कोटिंग लेमिनेशन तैयार करने की मंजूरी दी है.

पार्कसंस पैकेजिंग लिमिटेड बद्दी जिला सोलन को कोरूगेटेड बॉक्सीज, मोनो कार्टन तैयार करने की मंजूरी दी ही. डॉक्टर रेड्डीस लैबोरेट्रीज लिमिटेड बद्दी जिला सोलन को टैबलेट्स, कैप्सूल, क्रीम, जैल इत्यादि तैयार करने, प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज बरोटीवाला को एम.एस. बिलेट, टीएमटी बार राउंड एंगल चैनल एम.एस. फ्लैट अदर आयरन प्रोडक्ट्स, एम.एस. पाइप तैयार करने की मंजूरी दी है.

मैसर्स मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सोलन को फाइव स्टार, मोल्डेड चॉकलेट, जैम तैयार करने, फ्रेंडस अलॉयज बद्दी जिला सोलन को एम.एस. एंगल और बिलेट्स के निर्माण, एम.टी. ऑटो क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड सोलन को ऑटो कम्पोनेंट्स के निर्माण के लिए मंजूरी दी है.

थ्री जनरेशन बद्दी जिला सोलन को प्लास्टिक ऑटो एक्सेसरीज के निर्माण के लिए, एन.पी.पी. प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग सोलन को मोनो कार्टन, इंसर्ट के निर्माण के लिए, हिन्दुस्तान पॉलीफैब बद्दी को इंजेक्शन, इन्फ्यूजन-पेट फ्लूइड्स इत्यादि तैयार करने के लिए मंजूरी दी है.

मैसर्स ल्यूमिनस पावर को लिमिटेड बद्दी को यूपीएस, ट्रांसफॉर्मर, पी.सी.बी.ए., सोलर प्रोडक्ट्स, बैटरी असेंबली के निर्माण के लिए, मैसर्स ग्राइंडवैल नॉर्टन लिमिटेड, गांव बटेड, बरोटीवाला, सब-डिविजन बद्दी जिला सोलन को ब्रांडेड एब्रेजिव्स, कोडेड एब्रेजिव्स आदि के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. मीटिंग में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर की MLA फंड पर दो टूक, विधायक प्राथमिकता बैठक के बहिष्कार का ऐलान, कहा- सीएम पर नहीं है भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details