झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची के 24 थानों-ओपी को मिले नए प्रभारी, एसएसपी ने आदेश किए जारी

Police station of Ranchi got new incharge. राजधानी रांची के 24 थानों-ओपी को अब नए प्रभारी मिल गए हैं. इस संबंध में एसएसपी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Police station of Ranchi got new incharge
Police station of Ranchi got new incharge

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2024, 8:52 PM IST

रांची:एसएसपी रांची ने जिला तबादले की वजह से खाली हुए राजधानी के 24 थानों और ओपी नए थाना प्रभारी की पोस्टिंग कर दी है. इस संबंध में एसएसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

  • राकेश उपाध्याय - पंडरा ओपी प्रभारी
  • चंद्रशेखर सिंह - थाना प्रभारी खेलगांव थाना
  • रोशन कुमार सिंह - बीआईटी ओपी प्रभारी
  • गौतम कश्यप - एयरपोर्ट थाना प्रभारी
  • महेश मुंडा - थाना प्रभारी एससी एसटी थाना
  • पिंकी कुमारी साव - महिला थाना प्रभारी, रांची
  • चमरा मिंज - प्रभारी थाना प्रभारी, अनगड़ा
  • मोहित कुमार - थाना प्रभारी सिल्ली
  • कुंदन कुमार - मुरी ओपी प्रभारी
  • दीपक कुमार सिंह - थाना प्रभारी सिकिदिरी थाना
  • गौतम कुमार राय - पिठोरिया थाना प्रभारी
  • चंदन कुमार - थाना प्रभारी सोनहातू
  • फैज रवानी - ओपी प्रभारी राहे
  • राहुल - थाना प्रभारी मांडर
  • अजीम अंसारी - थाना प्रभारी चान्हो
  • विनीत कुमार - थाना प्रभारी ,ठाकुर गांव
  • संतोष कुमार यादव - थाना प्रभारी लापुंग
  • देव प्रताप धान - थाना प्रभारी नरकोपी
  • गोविंद कुमार - थाना प्रभारी, मैक्लुस्कीगंज
  • संजीव कुमार - टीओपी प्रभारी, खादगढ़ा
  • अजय कुमार दास - टीओपी प्रभारी, दलादली
  • प्रदीप कुमार राय - थाना प्रभारी ,विधानसभा थाना
  • शंकर कुमार राम - जेएसआई, खलारी

खाली पड़े थे सभी थाने

गौरतलब है कि एसएसपी के द्वारा जिन थानों में सब इंस्पेक्टर्स रैंक के अफसरों की पोस्टिंग की गई है, वहां पूर्व से पदस्थापित पुलिस अफसरों का दूसरे जिलों में तबादला हो गया था. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद रांची में 3 साल या उससे अधिक समय से तैनात सभी पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया गया था. तबादला के बाद सभी सब इंस्पेक्टर को विरमित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details