राजस्थान

rajasthan

नाबालिग हुई गर्भवती, दो युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी डिटेन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 9:36 PM IST

बूंदी के कापरेन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 साल की नाबालिग गर्भवती हो गई. पीड़िता ने दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है.

16 year old alleges rape by two young men in Bundi
16 साल की नाबालिग गर्भवती

बूंदी. जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है कि 2 युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती अवैध सम्बंध बनाकर उसको गर्भवती कर दिया.

रिपोर्ट में बताया कि रात में खेतों पर रखवाली करने के दौरान वह खेत पर ही रहता है और उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली ही रहती है. पास ही के खेत में रखवाली व जेसीबी चलाने आने वाले पीपल्दा निवासी प्रवीण गुर्जर पुत्र देवलाल व नोताडा निवासी मोनू मीणा पुत्र घनश्याम ने उसकी बेटी को बहला-फुसला कर उसके साथ अवैध संबंध बनाए. वह हर दो-चार दिन में उसे अपने पास बुलाकर डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते रहे. जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई है.

पढ़ें:Rape Case In Barmer : दुष्कर्म के 5 माह बाद गर्भवती हुई नाबालिग, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपियों की उम्र करीब 25 साल है और उन्होंने कई बार उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि नाबालिग ने रिपोर्ट पर बताया कि आरोपी पिछले 5 महीनों से उसके साथ अवैध संबंध बना रहे थे. अभी युवती का मेडिकल करवाया जा रहा है. मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुरी जानाकारी मिल पाएगी. फिलहाल आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है.

पढ़ें:अजमेर: नाबालिग को गर्भवती करने वाला 57 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. एएसपी उमा शर्मा कापरेन थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी हासिल की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस ने विभिन्न धाराओं एवं पॉक्सो, एससी, एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों को डिटेन कर लिया है. पुलिस ने बालिका का मेडिकल मुआयना करवाया तथा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details