राजस्थान

rajasthan

एरिया डोमिनेशन अभियान में जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 133 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 6:36 PM IST

धौलपुर पुलिस ने जिले में जगह-जगह दबिश देकर कुल 133 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

133 miscreants arrested in Dholpur
133 अपराधियों को किया गिरफ्तार

धौलपुर. पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिले में गुरुवार को मादक पदार्थों, अवैध आग्नेयस्त्रों, फायरिंग आदि घटनाओं में लिप्त चालानशुदा अपराधियों, संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाये गए एरिया डोमिनेशन अभियान में धौलपुर पुलिस की टीमों ने दबिश देकर जिलेभर से 133 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया इस अभियान में करीब 270 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 73 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 284 स्थानों पर दबिश दी और 133 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. सभी थानों पर विशेष टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर दबिशें दी गई. इस अभियान के अन्तर्गत 3 व्यक्तियों को अवैध हथियारों सहित, 13 व्यक्तियों को अवैध शराब, 12 आरोपियों को हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित होने पर, 2 आरोपियों को डकैती के प्रकरण में, 19 स्थाई वारंटियों, 3 आरोपियों को 299 सीआरपीसी में वांछित होने पर एवं 81 आरोपियों को विभिन्न मामलों में वांछित होने पर गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया बदमाशों एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी रहेगा.

पढ़ें:बाड़मेर पुलिस का ऑपरेशन वज्रपात, 106 बदमाशों को किया गिरफ्तार

फिर भी वारदातों पर नहीं लग रहा अंकुश: पुलिस की ओर से ऑपरेशन सुदर्शन चक्र, एरिया डोमिनेशन धरपकड़ आदि अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं. अभियान के माध्यम से आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. इसके बावजूद अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े लूटपाट कर फायरिंग की भी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. एक तरफ पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए नाना प्रकार के अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details