दिल्ली

delhi

जुआरियों के गिरोह का पर्दाफाश, एक लाख कैश के साथ 13 लोग गिरफ्तार - gambler gang arrested in west zila

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 1:36 PM IST

13 gambler arrested in west zila : वेस्ट जिल में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने जुआरियों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और गिरोह के 13 सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक लाख से अधिक कैश और काफी संख्या में प्लेइंग कार्ड और लगभग 700 टोकन भी बरामद किया है.

जुआरी गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्ता
जुआरी गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्ता

नई दिल्ली:वेस्ट जिला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कार्ड, कैश और अन्य सामान बरामद किया है. वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने जुआरियों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के गिरफ्तार 13 सदस्यों में जुए का ऑर्गेनाइर भी शामिल है. इनके पास से एक लाख से अधिक कैश, कार्ड और लगभग 700 टोकन भी बरामद किए गए हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी ऑटो इफेक्ट स्क्वाड में तैनात कांस्टेबल कालूराम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि राजौरी गार्डन इलाके में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद टीम बनाकर उस जगह पर एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने रेड किया और वहां मौजूद जुआरी को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा.

पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन जुआरियों के नाम बसंत सिंह, ऋतिक खन्ना, रंजीत, विनोद कुमार, राजीव कुमार, निलय कुंडू, अनमोल खुराना, सुशील कोचर, तनिष्क बजाज, शिवम नारंग, सक्षम अग्रवाल, वैभव गर्ग और आर्यन मिश्रा है. इनमें से दिल्ली के अलग-अलग इलाके के जुआरियों के साथ-साथ एक जुआरी फरीदाबाद का है इन सभी की उम्र 23 से लेकर 30 वर्ष के बीच की है.

ये भी पढ़ें :विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 आरोपियों फेज वन पुलिस ने दबोचा - Fraudulent Call Center Busted

पुलिस अब इनसे पूछताछ कर ये पता लग रही है कि यह लोग कब से इस अपराध में शामिल हैं. पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाके से जुआ खेलने वाले लोगों के साथ-साथ इस गिरोह का नेटवर्क एनसीआर में भी फैला हुआ है, इसलिए पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं इस तरह का गिरोह बनाकर अन्य जगहों पर तो जुआ नहीं खिलाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें :नोएडा में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने बढ़ाई लोगों की चिंता, कई आरोपी गिरफ्तार - Incident Of Theft In Noida Increase

Last Updated : Apr 6, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details