दिल्ली

delhi

मां-बाप के बीच आई तलाक की नौबत, 12 साल की बेटी ने दे दी जान - Suicide Case in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 9:47 AM IST

Delhi Suicide Case: दिल्ली में 12 साल की एक लड़की ने सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि उसके माता-पिता के बीच तलाक की नौबत आ गई थी. दोनों अलग रह रहे थे. वो इस बात को लेकर काफी परेशान थी.

12 years old girl suicide in Delhi
12 years old girl suicide in Delhi

नई दिल्ली: एक लड़की ने माता-पिता के बीच चल रहे विवाद और तलाक की नौबत आ जाने के चलते अपनी जान दे दी. उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सबसे पहले दादी ने अपनी पोती को फांसी के फंदे से लटके हुए देखा. घर के लोग फौरन लड़की को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

राजधानी दिल्ली के बवाना थाना इलाके की यह घटना है. 12 साल की लड़की अपने माता-पिता के बीच चल रहे झगड़े की वजह से परेशान चल रही थी. तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

15 साल पहले नरेंद्र और पूनम की शादी हुई थी. नरेंद्र छोटी पूंठ का रहने वाला है. शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ सही चला लेकिन बाद में पत्नी से उसका झगड़ा होने लगी. इससे पत्नी अलग रहने लगी. 12 साल की बेटी अंजलि और 10 साल बेटा नरेंद्र के साथ ही रहते थे. माता-पिता के बीच तलाक का केस भी चल रहा है.

सुसाइड से पहले गुमसुम थी
शनिवार सुबह अंजलि हर रोज की तरह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल बंद होने की वजह से वह वापस आ गई और अपने कमरे में चुपचाप चली गई. अंजलि गुमसुम थी लेकिन घर में मौजूद लोगों ने ध्यान नहीं दिया. कमरे में अंजलि अकेले थी. उसने खुदकुशी कर ली.

नरेंद्र की मां विमला ने अपनी पोती को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा तो आसपास के लोगों को शोर मचा कर बुलाया. बवाना थाना पुलिस को भी जानकारी मिली. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि माता-पिता के बीच चल रहे विवाद को लेकर अंजलि काफी परेशान चल रही थी और वो नहीं चाहती थी कि उनके माता-पिता अलग हो जाएं. शुरुआती जांच में खुदकुशी की वजह यही मानी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पांडव नगर में दो बच्चों की हत्या, मां की हालत नाजुक; रेलवे ट्रैक पर मिला पिता का शव

Last Updated : Apr 21, 2024, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details