राजस्थान

rajasthan

होटल की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा, पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज कर किया भंडाफोड़ - Prostitution In Sri Ganganagar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 9:52 PM IST

Prostitution Racket In Hotel, श्रीगंगानगर में पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस अड्डे से 11 लोगो को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Prostitution In Sri Ganganagar
Prostitution In Sri Ganganagar (Etv Bharat Sri Ganganagar)

श्रीगंगानगर. पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई के दौरान होटल के संचालक सहित कुल 11 महिला और पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिलाएं पंजाब और श्रीगंगानगर की निवासी हैं.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से बस स्टैंड के पास एक होटल में वेश्यावृत्ति के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं. ऐसे में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत शहर बी आदित्य, आईपीएस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और इस होटल पर छापेमारी की गई. सहायक पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि होटल में इन्द्रजीत और गगनदीप नामक व्यक्ति होटल में वेश्यावृत्ति का अड्डा चला रहे हैं और दबिश देने पर कई महिला और पुरुष मिल सकते हैं.

पढ़ें. लिव इन पार्टनर की खौफनाक सच्चाई, खुद का कर्ज उतारने के लिए प्रेमिका से करवाता था धंधा

छापेमारी में मिले कई महिला पुरुष :इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बोगस ग्राहक को होटल में भेजा गया. इस बोगस ग्राहक ने होटल में जाकर सौदा तय किया और पुलिस टीम को इशारे से सूचना कर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की तो होटल में कई महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए. इनके पास आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.

20-25 वर्ष की हैं महिलाएं :सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि होटल संचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं और इनकी उम्र 20-25 वर्ष है. कुछ महिलाएं पंजाब की हैं. सभी के खिलाफ महिला थाना में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना प्रभारी ज्योति नायक को जांच सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details