दिल्ली

delhi

जायसवाल को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, विलियम्सन को पछाड़कर हासिल की यह उपलब्धि

By PTI

Published : Mar 12, 2024, 5:18 PM IST

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फरवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो-दो दोहरे शतक के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. पढ़ें पूरी खबर...

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

दुबई : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद मंगलवार को फरवरी के लिए आईसीसी ‘ महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए चुना गया. बायें हाथ के 22 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस श्रृंखला में 712 रन बनाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने इस दौरान दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक लगाकर भारत को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने राजकोट में अपने दोहरी शतकीय पारी के दौरान 12 छक्के लगाकर टेस्ट की एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. जायसवाल ने आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बाद कहा, 'मैं आईसीसी पुरस्कार हासिल करके वास्तव में खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे और पुरस्कार मिलेंगे'

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ और पांच मैचों की मेरी पहली श्रृंखला थी. मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया. मैंने अच्छा खेल दिखाया और हम श्रृंखला 4-1 से जीतने में सफल रहे. मेरे सभी साथी खिलाड़ियों के साथ यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है' उन्होंने विशाखापत्तनम में 219 रन की पारी खेलने के बाद राजकोट में नाबाद 214 रन बनाये थे.

बाईस वर्ष 49 दिन की उम्र में लगातार दो दोहरे शतक जड़ने वाले वह डॉन ब्रैडमैन और विनोद कांबली के बाद दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने फरवरी के महीने में तीन टेस्ट मैचों में 112 की औसत से 560 रन बनाये जिसमें 20 छक्के शामिल थे. जायसवाल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.

यह भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सरफराज खान के भाई मुशीर ने ठोका शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details