दिल्ली

delhi

विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया करारा जवाब - IPL 2024

By PTI

Published : Apr 28, 2024, 10:55 PM IST

विराट कोहली के आईपीएल में कम स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस स्टार बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आरसीबी की शानदार जीत के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पढ़ें पूरी खबर.

Virat Kohli on his strike rate
Virat Kohli on his strike rate

अहमदाबाद : भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीच के ओवरों में स्पिनरों के सामने उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार हो रही चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि उन पर सवाल उठाने वालों की तुलना में वह अपने खेल को बेहतर समझते हैं.

कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट से मिली जीत में 44 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए. सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की उनकी पारी में स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाये थे.

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'पिछले 15 साल से खेलने का कोई कारण है. मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. मैं इसी तरह से खेलता हूं. लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं'.

जीत के बावजूद 10 मैचों में मात्र 3 जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है. कोहली ने कहा, 'हम आत्म सम्मान के लिए खेलना चाहते थे, अपने प्रशंसकों के लिए खेलना चाहते थे. हमें पता है कि टूर्नामेंट में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमें पता है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे'.

शतक जमाने वाले प्लेयर आफ द मैच विल जैक्स ने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी से उनका आत्मविश्वास बढा. उन्होंने कहा, 'शानदार महसूस कर रहा हूं. शुरू में दिक्कत हुई लेकिन विराट ने आत्मविश्वास दिया. मोहित शर्मा को खेलने के बाद मैं इत्मीनान से था. कोहली के साथ बल्लेबाजी करके बहुत अच्छा लगा'.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details