दिल्ली

delhi

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानिए कौन करेगा कप्तानी - T20 World Cup

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 3:40 PM IST

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यह टीम विश्व कप से पहले पाकिस्तान के दौरे पर भी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर....

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

नई दिल्ली :टी20 विश्व कप में 31 दिन बाकी है. सभी टीमें अपनी तैयारियों और टीम को बनाने के लिए अंतिम रूप देने पर लगी हैं. न्यूजीलैंड सोमवार को अपने 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर चुकी है. वहीं, अब इंग्लैंड ने भी अब अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले जॉस बटलर को कप्तान बनाया गया है.

ईसीबी ने टीम की जानकारी देते हुए लिखा कि यही टीम पाकिस्तान के खिलाफ जून में होने वाली सीरीज के लिए भी खेलने जाएगी. इसीबी ने अपने स्क्वाड में सभी अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हुई है जो इंग्लैंड के गेंदबाजी क्रम में अपनी गेंदबाजी से जान फूकेंगे.

बल्लेबाजों की बात करें तो स्क्वाड में शामिल किए गए जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टों, फिल साल्ट को शामिल किया गया है. तीनों बल्लेबाज आईपीएल में खेल रहे हैं. बटलर इस सीजन में 2 और बेयरस्टो एक शतक लगा चुके हैं वहीं साल्ट ने भी इस सीजन में अब तक 5 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. वहीं ऑलराउंडर के रूप में मोइन अली, लियाम लिविंग्स्टन, सैम करन और बैन डकेट को शामिल किया गया है.

सैम करन फिलहाल पंजाब के कप्तान हैं. वहीं मोईन अली चेन्नई की तरफ से खेल रहे हैं. इसके अलावा आदिल राशिद और टॉम हार्टले पर स्पिन विभाग का जिम्मा रहेगा. इसके अलावा क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ले, मार्क वुड इंग्लैंड की टीम को मजबूत करेंगे.

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

यह भी पढ़ें : रिकॉर्ड्स के ही नहीं, फनी अंदाज के भी शहंशाह हैं Hitman, देखें रोहित शर्मा के वायरल Videos

ABOUT THE AUTHOR

...view details