दिल्ली

delhi

नेपाल और कनाड़ा ने टी20 विश्व कप के लिए टीमों का किया ऐलान, जानिए कौन करेगा कप्तानी - T20 world cup 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 12:38 PM IST

Updated : May 2, 2024, 12:44 PM IST

टी20 विश्व कप के लिए ग्रुप डी की दो टीमों नेपाल और कनाडा ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. कनाडा की कमान साद बिन जफर को दी गई है वहीं नेपाल ने रोहित पोडेल को कप्तान बनाया है. पढ़ें पूरी खबर...

नेपाल के कप्तान रोहित पोडेल ( IANS)
नेपाल के कप्तान रोहित पोडेल ( IANS)

नई दिल्ली :टी20 विश्व कप 2024 के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी टीमों के स्क्वाड जारी कर रही हैं. इस क्रम में 2 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए नेपाल और कनाड़ा ने भी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. कनाडा पहली बार टी20 विश्व कप में भाग ले रही और भारत-पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए मे शामिल है. कनाडा ने साद बिन जफर को टीम की कमान सौंपी है वहीं नेपाल ने 21 वर्षीय रोहित पोडेल को अपनी टीम की कमान सौंपी है.

नेपाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीती थी जिसमें पोडेल ने शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा अप्रैल में कतर के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले, ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी टीम में शामिल किया गया है.

बाएं हाथ के स्पिनर साद कनाडा टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आरोन जॉनसन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कलीम सना को भी टीम में शामिल किया गया है जो 30 साल से कम उम्र के हैं. टी20 विश्व कप में कनाडा का पहला मैच 1 जून को यूएसए के खिलाफ होगा. कनाड़ी की टीम को पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी पुबुडु दासनायके द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जिन्होंने 2022 में कनाड़ा की बागडोर संभाली है.

कनाडा का स्क्वाड - साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, दिलोन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोवा

रिजर्व - तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार

नेपाल का स्क्वाड - नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी

बता दें कि सभी टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति है, जिसके बाद टीमों के टीम में किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति से मंजूरी की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें : राजस्थान और हैदराबाद आज होंगी आमने-सामने, जानिए दोनों के हेड टू हेड आंकड़े
Last Updated :May 2, 2024, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details