दिल्ली

delhi

टी20 विश्व कप से पहले आई रोहित के फैंस के लिए बुरी खबर, जानिए क्या है पूरा मामला - T20 WORLD CUP 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 5:08 PM IST

Indian captain Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए टी20 विश्व कप से पहले बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर की माने तो रोहित शर्मा एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

T20 WORLD CUP 2024
रोहित शर्मा (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली:आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने वाली है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है. दरअसल बीते शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 51वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान और एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे.

पीठ में अकड़न के चलते रोहित हुए थे प्लेइंग-11 से बाहर
दरअसल रोहित को पीठ में अकड़न की समस्या थी, जिसके चलते वो मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आए थे. हालंकि रोहित मुंबई के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर पारी की शुरुआत करने के लिए आए. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 12 गेंदों में 1 छ्क्के की मदद से 11 रन नबाकर पवेलियन लौट गए. रोहित को अगले मैच में मुंबई प्लेइंग 11 में शामिल करती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

पीयूष ने किया रोहित को लेकर बड़ा खुलासा
मुंबई के अनुभनी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने मैच के बाद इंटरव्यू में बताया कि रोहित शर्मा की पीठ में अकड़न थी, जिसके चलते उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी और हमने एतिहात के तौर पर उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया. रोहित की पीठ की अकड़न कोई नहीं बात नहीं है. उन्होंने फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी पीठ में दिक्कत हुई थी. धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा पीठ में परेशानी के कारण मैदान से बाहर रहे थे.

भारतीय क्रिकेट फैंस और रोहित शर्मा के चाहने वाले जल्द से जल्द उनके एकदम फिट होने की उम्मीद कर रहे होंगे. भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 बहुते अहम है. साल 2022 में भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी, इसके बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. अब एक बार फिर रोहित की कप्तानी में टीम 2024 टी20 विश्व कप जीतना चाहेगी. ऐसे में रोहित का पूरी तरह से फिट होने टीम और देश के क्रिकेट फैंस के लिए बहुत जरूरी है.

ये खबर भी पढ़ें :विराट रचेंगे चिन्नास्वामी में इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details